पता चल गया कब से होगी यश की 450Cr की Toxic की शूटिंग, रिलीज डेट भी रिवील

Published : Aug 07, 2024, 08:32 AM IST
Yash Toxic Movie Update

सार

Yash Toxic Movie Update. केजीएफ की सफलता के बाद, यश अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' की शूटिंग 8 अगस्त से शुरू करेंगे। 450 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 1950 के दशक पर आधारित होगी और इसमें ड्रग माफिया की दुनिया दिखाई जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. केजीएफ (KGF) फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार यश (Yash) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स (Toxic: A Fairy Tale For Grown Ups) की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। खबरों की मानें तो गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगी। यश अपनी लाइफ में 8 नबंर को खास मानते हैं और यहीं वजह है कि फिल्म की शूटिंग डेट भी उन्होंने 8 ही चुनी है। बता दें कि कि उनकी जन्म तारीख 8 है और उन्होंने इसी डेट को अपनी फिल्म टॉक्सिक की अनांउसमेंट भी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 450 करोड़ है। इस बजट के साथ फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

टॉक्सिक की शूटिंग से पहले मंदिरों में दर्शन कर रहे यश

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक की शूटिंग से पहले, यश को प्रोड्यूसर वेंकट के नारायण और उनके परिवारों के साथ कर्नाटक के कई मंदिरों में दर्शन करते देखा गया था। उन्होंने फैमिली के साथ श्री सदाशिव रुद्र सूर्य मंदिर, धर्मस्थल में श्री मंजुनाथेश्वर मंदिर और सुब्रमण्य में कुक्के सुब्रमण्य मंदिर में दर्शन किए।

यश की फिल्म टॉक्सिक के बारे में

बात यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक की करें तो ये 1950 के दशक पर बेस्ड होगी और इसमें ड्रग माफिया की अंधेरी दुनिया के बारे में पता लगाया जाएगा। फिल्म एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट से भरी होगी। इसमें यश का किरदार काफी शक्तिशाली होगा। प्रोडक्शन टीम ने फिल्म की शूटिंग के लिए कर्नाटक में अपना ऑफिस भी डेवलप कर लिया है। हाल ही में यश अपने न्यू लुक के साथ सामने आए थे और कयास लगाए जा रहे थे कि उनका ये लुक फिल्म टॉक्सिक से जुड़ा है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो कियारा आडवाणी, करीना कपूर, दिशा पाटनी के नाम सामने आए थे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। 450 करोड़ के बजट में बन रही ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

KGF ने यश को बनाया सुपरस्टार

वैसे, तो यश ने साउथ की कुछ ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन केजीएफ सीरीज ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। 2018 में आई केजीएफ चैप्टर 1 सुपरहिट साबित हुई। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 250 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर जब इसका दूसरा पार्ट आया, जिससे बॉक्स ऑफिस हिल गया। 100 करोड़ की फिल्म ने रिलीज के साथ ही गदर मचाया। मूवी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ की कमाई की।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो बॉलीवुड एक्टर जो Bangladesh की सिर्फ 6 फिल्में कर बना STAR

खुद को छुपाती नजर आईं करीना कपूर, उधर तैमूर ने किसको तिरछी निगाहों से देखा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल