
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) से गुरुवार को सगाई की। कपल की सगाई की पहली फोटो सामने आई हैं। बता दें कि कपल की सगाई की सेरेमनी नागा के हैदराबाद वाले घर पर हुई। नागा-शोभिता की सगाई की फोटोज नागार्जुन ने अपने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने बेटे और होने वाली बहू की फोटोज शेयर कर लिखा- हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई। शोभिता का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जोड़े को बधाई! उनका प्यार और खुशियां जीवनभर बन रहे। भगवान भला करें। बता दें कि इस सगाई सेरेमनी में सिर्फ परिवारवालें ही शामिल हुए थे।
ऑफिशियल हुआ नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला का रिश्ता
आखिरकार नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला का रिश्ता ऑफिशियल हो गया है। काफी समय से कपल के अफेयर की अफवाहें थी, लेकिन दोनों में से किसी ने भी रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी। गुरुवार को हुई सगाई के बाद अब फैन्स कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी की डेट भी जल्दी ही घोषित की जाएगी।
सगाई में बेहद खूबसूरत दिखीं शोभिता धूलिपाला
नागा चैतन्य के साथ सामने आई सगाई की फोटोज में शोभिता धूलिपाला बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस दौरान लाइट गाजरी कलर की सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। बालों में गजरा, गोल्डन ईयरिंग्स और नेकलेस में उनका ओवरऑल लुक बहुत शानदार दिख रहा था। उन्होंने बेहद लाइट मेकअप किया था। वहीं, नागा ने ऑफ व्हाइट पजामा कुर्ता और दुपट्टा कैरी किया था। नागार्जुन ने ट्विटर पर 2 फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में वे अपने बेटा-बहू को गले लगाते बेहद खुश नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में नागा-शोभिता की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
तलाकशुदा हैं नागा चैतन्य
आपको बता दें कि नागा चैतन्य तलाकशुदा हैं। शोभिता धूलिपाला से पहले उनकी शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ 2017 में हुई थी। शादी के पहले कपल ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। हालांकि, कपल की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों का 2021 में तलाक हो गया।
ये भी पढ़ें…
कैसे शुरू हुई थी नागा चैतन्य-सामंथा की लव स्टोरी,क्यों खत्म हुआ रिश्ता
पहचाना भाई-बहन की इस गैंग को, इसमें 1 सुपरस्टार भी, जो 3000Cr का मालिक