तुम हमारी आंखों का तारा हो, हमारा छोटा सा तूफान, हमारी हंसी, हमारी कॉफी में ऊर्जा! तुम हमारी दुनिया को सबसे खुशनुमा, दिल को छू लेने वाले तरीके से रोशन करते हो। मैं तुम्हें ब्लूई, कंस्ट्रक्शन वाहनों, वेफल्स, पेप्पा और लगातार 17 राउंड 'क्यों?' से भी ज्यादा प्यार करती हूँ!"