KGF 2 के बाद बॉलीवुड का ये खूंखार विलेन दिखेगा साउथ स्टार विजय की मूवी में, इस दिन होगी रिलीज

Published : Feb 01, 2023, 09:41 AM IST
after kgf 2 sanjay dutt to play the villain in south super star vijay thalapathy 67 here is detail KPJ

सार

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वारिसु ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। अब उनकी अगली फिल्म थलापति 67 रिलीज की घोषणा हाल ही में की गई। बता दें कि अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के स्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी फिल्म वारिसु (Varisu) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। हालांकि, शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की रिलीज के बाद फिल्म की कमाई पर ब्रेक लग गया था, लेकिन फिर भी वारिसु ने अच्छी कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अभी तक करीब 300 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी बीच विजय की अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने थलापति 67 की रिलीज डेट घोषित की है। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। थलापति 67 से जुड़ी एक खबर और सामने आई है और वह ये कि इस फिल्म में विजय की भिड़ंत बॉलीवुड के खूंखार विलेन संजय दत्त (Sanjay Dutt) से होने वाली है। बता दें कि KGF 2 के बाद संजय एक बार फिर साउथ की फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) है।

19 अक्टूबर को रिलीज होगी विजय की फिल्म

सेवन स्क्रीन स्टूडियो के बैनर तले बन रही फिल्म थलपति 67 की फिलहाल शूटिंग चल रही है। कहा जा रहा है जल्द ही विजय सेट पर पहुंचेंगे। फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इसका टीजर 3 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म के टीजर को संदीप किशन की फिल्म माइकल के साथ रिलीज किया जाएगा, जो 3 फरवरी को रिलीज हो रही है। बता दें कि थलापति 67 में साउथ स्टार विक्रम कैमियो करते नजर आएंगे, लेकिन उनकी एंट्री फिल्म में सबसे लास्ट में होगी। फिल्म के को-प्रोड्यूसर जगदीश ने ट्वीट कर जानकारी शेयर की कि फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल प्ले करेंगे। उन्होंने लिखा- @duttsanjay सर, आपने हमारी पहली मुलाकात के बाद से हमें काफी कम्फर्टेबल रखा। हम आपके साथ काम करके बहुत खुश हैं सर। आपने हम पर जो प्यार और समर्थन बरसाया, उसके लिए धन्यवाद। # थलपथी 67 # थलपथी 67 कास्ट @actorvijay @Dir_Lokesh @anirudhofficial @7screenstudio।

विजय के साथ लोकेश कनगराज ने बनाई थी मास्टर

थलपति विजय और लोकेश कनगराज ने पहले मास्टर में साथ काम किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब थलपति 67 के लिए दोनों फिर से साथ आए हैं। इससे पहले गौतम मेनन ने खुलासा किया कि वह फिल्म का हिस्सा थे। हाल ही में, फिल्म निर्माता मैसस्किन ने कहा कि विजय के साथ एक फाइट सीन की शूटिंग के बाद उनके मुंह से खून बहने लगा था।

 

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान की Pathaan ने पहले वीक में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, KGF 2-Baahubali 2 से ऐसे निकली आगे

सिर दर्द बना इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल, लिस्ट में शामिल FLOP अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स

सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS

आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड