तुनिषा के बाद एक और एक्टर ने की खुदकुशी, 12 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद तोड़ा दम

टीवी इंडस्ट्री में तुनिषा शर्मा के सुसाइड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और एक्टर ने खुदकुशी कर ली है। एक्टर और फिल्ममेकर सुधीर वर्मा ने जहर खा लिया, जिसके बाद 23 जनवरी को उनकी मौत हो गई। 

Ganesh Mishra | Published : Jan 24, 2023 7:12 AM IST / Updated: Jan 24 2023, 12:45 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। तुनिषा शर्मा के बाद अब एक और एक्टर ने सुसाइड कर लिया है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्ममेकर सुधीर वर्मा ने खुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधीर वर्मा ने निजी कारणों की वजह से ये कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि 10 जनवरी को एक्टर सुधीर वर्मा ने वारंगल में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद वो हैदराबाद स्थित अपने किसी रिश्तेदार के पास चले गए थे, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। बाद में उन्हें उस्मानिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 23 जनवरी को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

24 जनवरी को होगा अंतिम संस्कार :

सुधीर वर्मा की तबीयत में सुधार न होता देख उन्हें 21 जनवरी को विशाखापट्नम के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां सोमवार 23 जनवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जांच के बाद सुधीर वर्मा की डेडबॉडी को उनके परिवार को सौंप दिया गया है। बता दें कि सुधीर वर्मा के दोस्त और को-स्टार सुधाकर कोमाकुल ने उनकी मौत की पुष्टि की है। सुधीर का अंतिम संस्कार मंगलवार 24 जनवरी को होगा।

 

दोस्त ने की मौत की पुष्टि :

सुधाकर कोमाकुल ने ट्वीट के जरिए मित्र सुधीर वर्मा की मौत की पुष्टि करते हुए लिखा- बेहद प्यारे और अच्छे इंसान। उनके साथ काम करके अच्छा लगा। विश्वास नहीं हो रहा कि अब आप इस दुनिया में नहीं हैं। ओम शांति। सुधाकर के अलावा एक्ट्रेस चांदनी चौधरी ने भी ट्वीट किया है। चांदनी ने लिखा- सुधीर तुम्हारे यूं अचानक चले जाने से मेरा दिल टूट गया है। तुम एक बेहतरीन को-एक्टर और अच्छे दोस्त थे। तुम्हें हमेशा मिस करेंगे।

इन फिल्मों में काम कर चुके सुधीर वर्मा :

बता दें कि सुधीर वर्मा ने आखिर क्यों खुदकुशी की, फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है। सुधीर वर्मा ने फिल्म 'कुंडनापु बोम्मा' (Kundanapu Bomma) में काम किया था। साथ ही उन्हें नीकू नाकू डैश डैश और सेकेंड हैंड जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। 33 साल के सुधीर वर्मा ने वेब सीरीज 'शूट आउट इन अलैर' में भी नजर आ चुके हैं।

कौन थे सुधीर वर्मा?

सुधीर वर्मा तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर, लेखक और एक्टर थे, जिन्होंने मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम किया है। उन्होंने फिल्म स्वामी रा रा (2013) के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने दोहचाय (2015), केशव (2017), और रणरंगम (2019) जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया। 2022 में, सुधीर को निवेथा थॉमस और रेजिना कैसेंड्रा की एक्शन-कॉमेडी फ्लिक 'साकिनी डाकिनी' के लिए भी याद किया जाता है।

ये भी देखें : 

नहीं रूक रही इस साउथ स्टार की फिल्म की तूफानी पारी, अब तक कमाए इतने करोड़, जानें बाकी मूवीज का हाल

Share this article
click me!