Waltair Veerayya: चिरंजीवी की फिल्म 7 दिन में बजट निकाल प्रॉफिट में पहुंची, जानिए कितना रहा कलेक्शन

Published : Jan 20, 2023, 08:07 PM IST
Chiranjeevi Waltair Veerayya Box Office Report

सार

चिरंजीवी की पिछली तीन फ़िल्में 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी', 'आचार्य' और 'गॉड फादर' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक़ नहीं चली थीं। लेकिन 'वाल्टेर वीराया' शानदार कलेक्शन करते हुए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. चिरंजीवी (Chiranjeevi) स्टारर तेलुगु फिल्म 'वाल्टेर वीराया' (Waltair Veerayya) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने इसकी रिलीज के 7 दिन बाद ही ना केवल बजट रिकवर कर लिया है। बल्कि यह प्रॉफिट में भी पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म पहले सप्ताह में वर्ल्डवाइड लगभग 150 करोड़ रुपए के ग्रॉस कलेक्शन को पार कर गई है। रिपोर्ट्स में ट्रेड एक्सपर्ट्स के हवाले से यह भी लिखा गया है कि यह चिरंजीवी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने को तैयार है।

इतना हुआ फिल्म का कलेक्शन

शुक्रवार को ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफिस ने अपने ट्वीट में फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि फिल्म ने पहले सप्ताह में लगभग 153.8 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने इस फिल्म को मेगा हिट बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी कि इस हिसाब से फिल्म करीब 13.8 करोड़ रुपए के प्रॉफिट में पहुंच गई है। चिरंजीवी की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खिलाड़ी नंबर 150 थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने लगभग 160 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।

13 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म

'वाल्टेर वीराया' मकर संक्रांति के अवसर पर 13 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसका कड़ा मुकाबला तेलुगु फिल्मों के अन्य सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर 'वीरा सिम्हा रेड्डी' से था, जो इससे एक दिन पहले 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। दोनों फिल्मों में हीरोइन के तौर पर श्रुति हासन ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।

ऐसी है ‘वाल्टेर वीराया’ की कहानी

'वाल्टेर वीराया' का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। फिल्म में चिरंजीवी ने एक फिशरमैन की भूमिका निभाई है, जो कि एक कुख्यात ड्रग पैडलर को पकड़वाने में एक  स्थानीय पुलिस अधिकारी की मदद करता है। यह ड्रग पैडलर पुलिस हिरासत से भागा हुआ होता है, जो मलेशिया चला जाता है। फिल्म में रवि तेजा ने भी अहम भूमिका निभाई है।

और पढ़ें…

'तारक मेहता...' के सबसे महंगे एक्टर की UNSEEN PHOTOS वायरल, लुक ऐसा कि पहचान भी नहीं पा रहे लोग

धड़ाधड़ बिक रहे 'पठान' के टिकट, पहले वीकेंड 100-200 नहीं कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

इस दिन आएगा अक्षय कुमार की 'सेल्फी' का ट्रेलर, 'PS-2', 'भोला' की टीजर रिलीज डेट भी आई सामने

आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा को सेरोगेसी से बनना पड़ा मां? 40 साल की एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल