Ajith Kumar को फिर से लगी चोट, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

Published : Apr 30, 2025, 06:59 PM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 08:04 PM IST
Ajith Kumar Hospitalised

सार

चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़ के कारण अभिनेता अजित कुमार के पैर में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

Ajith Kumar Hospitalised: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को चोट लगने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दरअसल अजीत 29 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण अवॉर्ड लेकर चेन्नई लौट रहे थे। इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर लोगों ने उन्हें घेर लिया और फिर उन्हें चोट लग गई। वहीं इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

अजित कुमार को कहां लगी चोट

अजित कुमार के एक करीबी सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ' अजित कुमार सर को चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के कारण उनके पैर में चोट लग गई थी। इसलिए, उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती होना पड़ा। अब उन्हें आज शाम को छुट्टी मिलने की संभावना है। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। '

आपको बता दें कि इससे पहले भी अजित कुमार को चोट लग चुकी है। दरअसल जनवरी 2025 में रेसिंग के दौरान घायल हो गए थे। उनकी कार एक बैरियर से टकरा गई थी, जिससे उन्हें काफी चोट आई थी।

अजित ने पद्म पुरस्कार पाने की ऐसे जताई थी खुशी

जब जनवरी में पुरस्कारों की घोषणा की गई थी, तब अजित ने एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, 'मैं भारत की राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त करके बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस लेवल पर मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं इसके के लिए वास्तव में आभारी हूं।' वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार गुड बैड अग्ली में देखा गया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन
धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट