Kannappa: सवा मिनट के टीजर में 5 सेकंड के लिए दिखे अक्षय कुमार, एक डायलॉग तक ना बोले

Published : Mar 01, 2025, 01:20 PM IST
Akshay Kumar In Kannappa

सार

विष्णु मंचू स्टारर 'कन्नप्पा' का टीज़र रिलीज़। एक्शन और भक्ति से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास जैसे सितारे भी दिखेंगे। थिनाडू नामक योद्धा की कहानी, जो देवी की आस्था पर सवाल उठाता है।

अपकमिंग भक्ति और एक्शन ड्रामा 'कन्नपा' का टीजर रिलीज हो गया है। विष्णु मंचू स्टारर इस तेलुगु फिल्म का टीजर 1.24 मिनट का है। इस टीजर में फिल्म से जुड़े लगभग हर बड़े कलाकार को दिखाने की कोशिश की गई। लेकिन पूरा फोकस लीड एक्टर विष्णु मंचू पर रहा है। बाकी स्टार्स को महज कुछ सेकंड्स में समेट दिया गया। फिल्म में जिन स्टार्स का स्पेशल अपीयरेंस हैं, उनमें से सबसे ज्यादा स्पेस खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को दिया गया है। वे पूरे टीजर में सिर्फ 5 सेकंड्स के लिए दिखे हैं। लेकिन उन्होंने एक डायलॉग भी नहीं बोला है।

क्या है Kannappa की कहानी

'कन्नपा' के टीजर से जो कहानी समझ आई, वह यह है कि इस फिल्म में विष्णु मंचू एक निडर योद्धा के रोल में नज़र आएंगे, जिनका नाम थिनाडू है। थिनाडू अपने दुश्माओं से दो-दो हाथ करते हैं। लेकिन जब युद्ध के दौरान उनके कई सैनिक मारे जाते हैं तो वे अपनी आराध्य देवी की आस्था पर सवाल उठाने लगते हैं और कहते हैं, "विपत्ति के समय अपने ही शूरवीरों का रक्त मांगने वाली यह मूर्ति देवी नहीं हो सकती।' कहानी आगे बढ़ती है और थिनाडू भगवान शिव के भक्त बन जाते हैं। लेकिन यह कैसे होता है, यही इस फिल्म में दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वो दारू, ड्रग्स....अक्षय कुमार के साल में 5 फ़िल्में करने पर क्या बोले परेश रावल

Kannappa की स्टार कास्ट

'कन्नप्पा' के टीजर में विष्णु मंचू के अलावा अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल और मधू जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं। अक्षय इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में हैं और काजल अग्रवाल माता पार्वती की भूमिका निभा रही हैं। प्रभास इस फिल्म में रूद्र और मोहनलाल किराट की भूमिका में होंगे। मोहन बाबू महेंद्र शास्त्री, मधू पन्नागा के रोल में होंगे।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार पर चढ़ा महादेव का रंग, पर आते ही विवादों में क्यों घिरा Mahakaal Chalo सॉन्ग

Kannappa कब रिलीज हो रही?

मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में 'कन्नप्पा' का निर्माण हुआ है। फिल्म के प्रोड्यूसर मोहन बाबू हैं, जबकि इसकी कहानी विष्णु मंचू में लिखी है। तकरीबन 100 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड
संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!