Kannappa Day 5 Collection: अक्षय कुमार की एक और महाडिजास्टर, कमाई में भयंकर गिरावट

Published : Jul 02, 2025, 08:26 AM IST
kannappa box office collection day 5

सार

Kannappa Day 5 Collection: हालिया रिलीज साउथ फिल्म कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता नजर आर रहा है। फिल्म को कमाई करना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। 

Kannappa Day 5 Box Office Collection: काजोल की फिल्म मां के साथ साउथ मूवी कन्नप्पा भी रिलीज हुई। शुरुआती दौर में तो कन्नप्पा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अब इसकी हालत खराब होती नजर आ रही है। अक्षय कुमार और विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा की हालत अब इतनी बिगड़ गई है कि इसे कमाई करना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी झटका देने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन महज 1.46 करोड़ का कलेक्शन किया है।

अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा का कलेक्शन

डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह की फिल्म कन्नप्पा 27 जून को रिलीज हुई। मूवी को तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए 9.25 करोड़ से अपना खाता खोला था। हालांकि, दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में गिरावट शुरू हो गई थी। दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन मूवी ने 6.9 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन के बाद तो फिल्म की कमाई में और ज्यादा भारी गिरावट देखने को मिली। चौथे दिन मूवी ने 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया। पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.75 करोड़ रहा। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 27.45 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने तमिल में 0.1 करोड़, तेलुगु में 1.75 करोड़, हिंदी में 0.35 करोड, कन्नड़ में 0.02 करोड़ और मलयालम में 0.08 करोड़ का कारोबार किया है। कमाई के मामले में मलयालम और कन्नड़ में फिल्म की हालत सबसे ज्यादा खराब नजर आ रही है।

फिल्म कन्नप्पा के बारे में

तेलुगु माइथोलॉजी फिल्म कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी विष्णु मांचू ने मुकेश कुमार सिंह के साथ मिलकर लिखी है। भगवान शिव के महान भक्त से प्रेरित इस फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू, और मधू जैसे स्टार्स हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की शानदार लोकेशन पर फिल्माई गई फिल्म कन्नप्पा में एक्शन के साथ भक्ति और ड्रामा देखने मिल रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म का बजट 200 करोड़ है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!