
Kannappa Day 4 Box Office Collection: साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) को लेकर मार्केट में रिलीज से पहले खूब बज देखने को मिला था। भारी भरकम स्टारकास्ट के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दौर में तो अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हाल खराब नजर आ रही है। इसी बीच मूवी का चौथे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। जो आंकड़ा रिवील हुआ है वो काफी झटका देने वाला है। आंकड़ा देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई में भायनक तरीके से गिरावाट आ गई है। बता दें कि फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 2.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया।
27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 9.35 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ का करोबार किया था। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 6.9 करोड़ रही। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 25.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो वीकडेज में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है। फिल्म को लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है।
डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने फिल्म कन्नप्पा को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इस तेलुगु माइथोलॉजिकल ड्रामा को मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया किया और इसका स्क्रीनप्ले विष्णु मांचू ने लिखा है। फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू और मधु लीड रोल में है। फिल्म को तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। ये हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। फिल्म में विष्णु मांचू का लीड रोल प्ले किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।