सभी पर भारी पड़े Pushpa 2 के 5 एक्टर, ऐसे जीता दर्शकों का दिल

Published : Dec 11, 2024, 06:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' इस समय खूब कमाई कर रही है। इसने रिलीज के 3 दिनों में ही 500 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अल्लू और रश्मिका के अलावा किन सेलेब्स ने फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीता है।

PREV
15
फहाद फासिल

फहाद फासिल ने फिल्म में एसपी भंवर सिंह शेखावत का रोल निभाया था। विलेन के रोल में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

25
जगदीश प्रताप

एक्टर जगदीश प्रताप ने पुष्पा 2 में केशव 'मोंडेलू' की भूमिका निभाई है। फिल्म में वो पुष्पा के खास दोस्त के रूप में नजर आए हैं।

35
अनुसूया

तेलुगू एक्ट्रेस अनुसूया ने फिल्म में मंगलम श्रिनू की बीवी दक्षायनी की भूमिका निभाई है। लोगों को उनका किरदार खूब पसंद आया था।

45
सुनील सुकुमार

एक्टर सुनील सुकुमार ने भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पुष्पा 2 के फैंस का दिल जीत लिया है। वो मंगलम श्रिनु के रोल में नजर आए हैं।

55
जगपति बाबू

साउथ सुपरस्टार जगपति बाबू ने फिल्म में सेंट्रल मिनिस्टर की भूमिका निभाई है। फिल्म में उन्होंने पुष्पा को खूब परेशान किया है।

Recommended Stories