पिछले सप्ताह अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी डेब्यू हिंदी फिल्म का एलान किया था। उन्होंने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अन्य टीम मेंबर्स के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और इसके कैप्शन में लिखा था, "काफी समय से इस कॉम्बिनेशन का इंतजार कर रहा था। संदीप रेड्डी वांगा गुरु का मैजिक कुछ ऐसा है, जो मुझे पर्सनली टच करता है। उम्मीद है कि हम ऐसी यादगार फिल्म देंगे, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।"