59 साल के नरेश ने सोशल मीडिया पर अपनी और पवित्रा लोकेश की शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "हमारी इस नई जर्नी में शांति और आनंद के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।" नरेश ने आगे तेलुगु भाषा में अपना संदेश लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, "एक पवित्र बंधन, दो मन, तीन कांटे, सात कदम। आपके आशीर्वाद के आकांक्षी- पवित्रानरेश।"