8 साल की उम्र में पिता ने इस एक्ट्रेस के साथ किया था गंदा काम, खुशबू सुंदर ने बचपन के खौफनाक सच को किया शेयर

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की कई फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने हाल ही में अपने बचपन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह एक ऐसे पिता के साथ पली-बढ़ी, जिन्होंने उनका यौन शोषण किया। और उनकी मां से इस बात पर यकीन नहीं किया।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 6, 2023 3:21 AM IST / Updated: Mar 06 2023, 10:03 AM IST
17

एक्ट्रेस से नेता बनी खुशबू सुंदर, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला है, ने खुलासा किया कि वह 8 साल की थी जब उनके पिता ने उन्हें सेक्सुअली और फिजिकली एब्यूज कियाा था। 

27

उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- मुझे लगता है कि जब एक बच्चे के साथ यौन शोषण किया जाता है, तो यह बच्चे को जिंदगीभर के लिए डरा देता है और यह एक लड़की या लड़के के बारे में नहीं है। मेरी मां ने भी शादी के बाद खूब अपमान सहा।

37

खूशबू सुंदर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- एक आदमी जिसने शायद सोचा था कि अपनी पत्नी को पीटना, अपने बच्चों को पीटना, अपनी इकलौती बेटी का यौन शोषण करना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है।

47

उन्होंने कहा- जब पिता ने मेरा यौन शोषण शुरू किया था तब मैं सिर्फ 8 साल की थी और जब मैं 15 साल की हुई, तब मेरे अंदर उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत जागी। खूशबू ने कहा-  एक समय ऐसा आया जब उन्हें एक स्टैंड लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों के डर से उन्होंने सालों तक अपना मुंह बंद रखा। 

57

खूशबू संदर ने कहा- मेरे अंदर जो डर था वह ये कि शायद मां मुझपर भरोसा न करें क्योंकि मैंने उन्हें उस माहौल में देखा है जहां 'कुछ भी हो जाए मेरा पति देवता है' वाली मानसिकता थी। लेकिन 15 साल की उम्र में मैंने सोचा कि अब बहुत हो गया और मैंने उसके खिलाफ विद्रोह करना शुरू कर दिया।

67

उन्होंने कहा- जब मैं 16 साल की भी नहीं थी तब उसने हमें छोड़ दिया था और हमें नहीं पता था कि अब हमको खाना कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब उनका बचपन कठिनाईयों में था, तब उन्होंने हिम्मत से लड़ाई लड़ी और चीजों का सामना किया। 

77

बॉलीवुड फिल्म द बर्निंग ट्रेन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली खूशबू ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली खूशबू ने 2010 में पॉलीटिक्स में आईं। 

ये भी पढ़ें..
करीना कपूर से टाइगर श्रॉफ सहित इन 7 CELEBS को पसंद नहीं होली, इसलिए दूर भागते हैं रंग-गुलाल से

ऐसी दिखने लगी 57 साल के आमिर खान की पहली पत्नी, रीना दत्ता की हालत देख नहीं हो रहा यकीन, 6 PHOTOS

इस फिल्म में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी के SEX सीन पर मचा था बवाल, आपस में भिड़े थे 2 फिल्ममेकर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos