साउथ सुपर स्टार यश अब इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम, KGF 3 की शेयर की अपडेट

एंटरटेनमेंट डेस्क : केजीएफ स्टार यश  अपनी दमदार शख्सियत और बेहतरीन एक्टिंग के जरिए पूरे भारत में पहचान बना चुके हैं।  रॉकिंग स्टार के करीबी सूत्रों के हवाले से ये खबर हैं कि अप्रैल में यश एक बड़े बैनर के तले बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

Rupesh Sahu | Published : Mar 4, 2023 8:21 AM IST / Updated: Mar 04 2023, 02:06 PM IST
110
फैंस के लिए अच्छी खबर

केजीएफ फेम यश ( KGF star Yash) ऐसे स्टार हैं जिनके साथ आज हर कोई काम करना चाहता है। वहीं उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है।  
 

210
केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद नेक्सट फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार

होम्बले फिल्म्स के केजीएफ: चैप्टर 2 ( KGF: Chapter 2) की बंपर सक्सेस के बाद कई फिल्म मेकर और डायरेक्टर उन्हें साइन करने के लिए लाइन में लगे हैं। तो वह अगली कौन सी बड़ी फिल्म में नजर आएंगे, इसको लेकर उनके फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है।   

310
आर चंद्रू के साथ काम करने की अफवाह

मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि यश कब्ज़ा के डायरेक्टर आर चंद्रू के साथ काम करेंगे, लेकिन सूत्रों ने इसे अफवाह बताया है।  

410
जल्द करेंगे नई मूवी का ऐलान

सूत्रों ने ये भी कहा, "अभी कई स्क्रिप्ट पर चर्चाओं का दौर चल रहा है, यश जल्द ही एक फिल्म पर फैसला करेंगे।   इसकी ऑफीशियल इंफर्मेशन जल्द ही शेयर की जाएगी । उम्मीद की जा रहा है कि यश अप्रैल में इसका आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

510
दमदार स्क्रिप्ट पर करेंगे काम

 यश इस समय कुछ बड़े बैनर की  स्क्रिप्ट सुन रहे हैं, लेकिन केजीएफ स्टार यह फिक्स करना चाहते हैं कि वह एक अच्छी फिल्म में किरदार निभाएं, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे।

610
नार्थन की मूवी साइन करने की चर्चा

अफवाहें यह भी हैं कि यश कन्नड़ फिल्म मेकर नार्थन की मूवी साइन करेंगे, जो कथित तौर पर राम चरण के साथ एक मूवी प्लान कर रहे हैं। 

710
केवीएन प्रोडक्शंस के साथ काम करने की हैं अफवाहें

केवीएन प्रोडक्शंस के लोहित एनके के साथ यश की तस्वीर जनवरी में वायरल हुई और खबरें सामने आईं कि वह उनके साथ काम करने के लिए इंटरेस्टिड हैं। 

810
केजीएफ के होंगे पांच पार्ट

इस बीच, होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ( Vijay Kirgandur) ने बीते दिनों   एक इंटरव्यु में कहा था कि केजीएफ के पांच पार्ट होंगे । 

910
केजीएफ के लिए बड़ा प्लान

वहीं हाल ही में यश ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केजीएफ 3 के बारे में एक अपडेट शेयर किया है। उन्होंने कहा, "हमारे पास एक प्लान है, लेकिन जल्दबाजी ठीक नहीं है।

1010
6-7 साल से केजीएफ प्रोजेक्ट में विजी
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos