क्या Pushpa 2 के राइट्स के लिए अल्लू अर्जुन ने मांगी RRR से भी मोटी रकम, इस कारण मच रही खलबली

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। इसी बीच उनकी फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म के राइट्स के लिए करीब 1050 करोड़ रुपए की डिमांड की है।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 2, 2023 3:33 AM IST
16

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के राइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की राइट्स के लिए एसएस राजामौली की फिल्म RRR से ज्यादा रकम मांगी है। 

26

दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म आरआरआर को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए फैन्स हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। इसी बीच एक्टर और खुद को क्रिटिक मानने वाले केआरके ने कुछ मिनट पहले एक ट्वीट कर खलबली मचा दी है।

36

केआरके ने ट्वीट कर लिखा- अल्लू अर्जुन ने ने पुष्पा 2 के राइट्स के लिए 1050 करोड़ मांगे हैं। RRR के राइट्स 750 करोड़ में बिके थे। इसका मतलब है कि अल्लू अर्जुन मानके है कि उनकी फिल्म RRR से भी बड़ी होगी। हालांकि, ना तो मेकर्स और ना ही अल्लू अर्जुन की तरफ से फिल्म के राइट्स को लेकर कोई बयान जारी किया है।

46

आपको बता दें ति अल्लू अर्जुन का इस वक्त पूरा फोकस पुष्पा 2 पर है। वे फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग भी ले रहे है और साथ ही अपने लुक पर भी काम कर रहे है। कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म का टीजर अप्रैल में रिलीज किया जाएगा।

56

रिपोर्ट्स की मानें तो 450 करोड़ के बजट में बन रही पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का लुक फिल्म के पहले पार्ट से भी ज्यादा खतरनाक होगा। मेकर्स ने उनके लुक पर काफी काम कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं।

66

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। कहा जा रहा है कि फिल्म साई पल्लवी भी नजर आ सकती है। इसके अलावा विलेन के रोल में फहाद फासिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 के दूसरे पार्ट की शुरुआत वहीं से होगी जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। 

ये भी पढ़ें..
एक गोल्ड मेडलिस्ट तो दूसरी हाईली क्वालिफाइड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है ये 10 इंडियन एक्ट्रेसेस

1 रीमेक में काम करने इतनी तगड़ी Fees वसूल रहे पवन कल्याण, इस मामले में दी कई TOP स्टार्स को मात

9 Points में जानें आखिर क्यों FLOP हुई  235 Cr की अक्षय कुमार-कार्तिक आर्यन की Selfiee - Shehzada

गंदी बात वाली आभा पॉल की सिजलिंग SEXY अदाएं मचा रही गदर, 8 PHOTO में देखें अबतक का हॉटेस्ट अवतार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos