शादी के 11 साल बाद पापा बनने जा रहे 'RRR' स्टार राम चरण, पत्नी ने बताया कहां होगी उनकी डिलीवरी

Published : Mar 01, 2023, 04:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) शादी के 11 साल बाद पहली बार पापा बनने जा रहे हैं। उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं। अब एक बातचीत के दौरान उपासना ने खुलासा किया है कि उनकी डिलीवरी कहां होगी।

PREV
16

दरअसल, हाल ही में राम चरण यूएसएस बेस्ड टॉक शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में पहुंचे थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वे और उनकी पत्नी उपासना अपने पहले बच्चे का वेलकम अमेरिका में करेंगे। लेकिन अब उपासना ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है।

26

उपासना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है, "डॉ. जेन एष्टन, आप बहुत स्वीट हैं। आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं। प्लीज भारत में अपोलो हॉस्पिटल इंडिया की फैमिली में डॉ. सुमना मनोहर और डॉ.  रुमा सिन्हा के साथ हमारे बच्चे की डिलीवरी में शामिल हों।"

36

उपासना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, "मैं अपने पहले बच्चे को भारत में जन्म देने को लेकर रोमांचित हूं, जहां अपोलो हॉस्पिटल में वर्ल्ड क्लास मेडिकल ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी की टीम मौजूद है, जिसमें डॉ. सुमना मनोहर, डॉ. रुमा सिन्हा और 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' शो से डॉ. जेनिफर एश्टन शामिल हैं। यह यात्रा हमारे लिए एक्साइटिंग एक्सपीरियंस लेकर आई है और हम बड़ी उम्मीद के साथ जिंदगी के इस फेज का इंतजार कर रहे हैं।"

46

यूएस में उपासना की डिलीवरी के कयास तब लगने शुरू हुए, जब 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में राम चरण ने डॉ. जेनिफर एश्टन की कॉन्टैक्ट डिटेल मांगी थी। उन्होंने डॉक्टर से कहा था, "मुझे आप से मिलकर बेहद ख़ुशी हुई। मैं आपका नंबर ले रहा हूं। मेरी पत्नी कुछ ही समय में अमेरिका जाने वाली है।"

56

दिसंबर 2011 में राम चरण ने उपासना से सगाई की और 14 जून 2012 को उनकी शादी हो गई थी। 12 दिसंबर 2022 को कपल ने अनाउंस किया था कि वे पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।

66

वर्क फ्रंट की बात करें तो राम चरण ने पिछले साल 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। हालांकि, उनकी पिछली फिल्म 'आचार्य' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। वे आगे सलमान खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में गेस्ट अपीयरेंस देंगे तो वहीं उन्हें लीड रोल में तेलुगु फिल्म 'RC15' में देखा जाएगा।

और पढ़ें…

Holi Ke Gane 2023: 'बलम पिचकारी' से 'रंग बरसे' तक, रंगों की मस्ती में चार चांद लगाते हैं ये 10 गाने

'पठान' के 'बेशरम रंग' विवाद पर पहली बार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त क्यों कुछ नहीं कहा

मां बनने के बाद पिछले 2 साल में अनुष्का शर्मा ने दीं बड़ी कुर्बानियां, पति विराट ने तारीफ़ में पढ़े कसीदे

मार्च में OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी ये 8 वेब सीरीज और फ़िल्में, लगेगा रोमांस से थ्रिलर तक का तड़का

Read more Photos on

Recommended Stories