
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट बार-बार बदलने के बाद आखिरकार इसे इसी साल 6 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस बीच फिल्म को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 500 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 ने अपनी रिलीज से पहले ही 900 करोड़ की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि पुष्पा 2 देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।
कैसे कमाए पुष्पा 2 से 900 करोड़
टॉलीवुड भारतीय सिनेमा के सिनेरियो को बदल रहा है। हर रिलीज के साथ नया बैंचमार्क स्थापित कर रहा है। बाहुबली और कंतारा जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के साथ टॉलीवुड ग्लोबल लेवल पर भी छा गया। अब एक और फिल्म नया बैंचमार्क बनाने के लिए आ रही है और वो है अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल, जो 6 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड ब्रेक करना शुरू कर दिए है। पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त इम्पेक्ट डाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से 900 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा इसे रिलीज से पहले की कमाई के मामले में सबसे सफल इंडियन फिल्मों में से एक बनाता है। अफवाह है कि नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 के कई भाषाओं यानी तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के स्ट्रीमिंग अधिकार 270 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।
650 करोड़ में बिके पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स 650 करोड़ में बेचे गए हैं। आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस आइकॉनिक फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद भी कुछ और रिलीज डेट्स रिवील की गई, लेकिन बाद में सभी को पोस्टपोन किया गया। अब फिल्म की फाइनल डेट आ गई है। मूवी 6 दिसंबर को रिलीज होगी। आपको बता दें कि पुष्पा 2 साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का सीक्वल है। 205 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 398 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें...
बचपन से लेकर जवानी तक हुआ "बबिता जी" का सेक्सुअल हैरेसमेंट, पढ़ें खौफनाक कहानी
2024 की वो महाडिजास्टर मूवी, जिसने OTT पर आते ही मचाया गदर, बन गई NO.1
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।