PUSHPA 2 बनेगी देश की सबसे कमाऊ फिल्म! 33 दिन बाद मेकर्स ने खेला बड़ा माइंड गेम

सार

पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने फिल्म के रीलोडेड वर्जन का ऐलान किया है, जिसमें 20 मिनट का अतिरिक्त फुटेज होगा। यह नया वर्जन 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फैंस में उत्साह का माहौल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' का रोमांच और बढ़ने वाला है। फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज के 33 दिन बाद ऐसा माइंड गेम खेला है, जो इसे दुनियाभर में देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनाने की और सबसे बड़ा कदम साबित हो सकता है। दरअसल, मेकर्स ने तय किया है कि अब वे इस फिल्म को रीलोडेड वर्जन के साथ दर्शकों के साथ पेश करेंगे। इसमें उन्हें 20 मिनट का एडेड फुटेज भी देखने को मिलेगा। मंगलवार (7 जनवरी) को फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस बात का ऐलान किया गया है।

'पुष्पा 2' के मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान

‘पुष्पा’ के आधिकारिक X हैंडल से मंगलवार को एक पोस्टर रिलीज करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, "11 जनवरी को 20 मिनट के एडेड फुटेज के साथ 'पुष्पा 2' का रीलोडेड वर्जन सिनेमाघरों में प्ले किया जाएगा। वाइल्डफायर अब और भी उग्र हो गई है।" मेकर्स के इस अनाउंसमेंट ने अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2' के एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: वर्ल्डवाइड Dangal को पछाड़ने के करीब पहुंची पुष्पा 2, बस कमाने होंगे इतने करोड़

'पुष्पा 2' के नए ऐलान आए ऐसे रिएक्शन

'पुष्पा 2' को लेकर किए गए ऐलान पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पागलों की तरह इंतज़ार है। संभव हुआ तो चौथी बार देखूंगा।" एक यूजर का कमेंट है, "बॉक्स ऑफिस पर 20 मिनट एक्स्ट्रा वाइल्डफायर।" एक यूजर ने लिखा है, "इसे पहले क्यों नहीं चलाया गया? यह व्यूअरशिप को बूस्ट करने का हथकंडा है।" एक का कमेंट है, "फिल्म इंडस्ट्री ने पैसा कमाने के लिए यह अच्छा तरीका ईजाद किया है।"

 

 

यह भी पढ़ें : वो फिल्म, जो 15 दिन में 3 बार हुई रिलीज, कमाई का रिकॉर्ड भी बना डाला!

Pushpa 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 : द रूल' 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाए हुए हैं। यह फिल्म भारत में नेट 1208.7 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1710.00 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।अब देखना यह है कि निर्माताओं की नई रणनीति इस फिल्म के कलेक्शन को कहां लेकर जाती है। बात बजट की करें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 500 करोड़ रुपए में हुआ है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack : India का Pakistan को करारा जवाब, जमीन पर दिखने लगा असर
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात