इस दिन आएगा 450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' का टीजर, फैन्स को तोहफा देंगे अल्लू अर्जुन!

Published : Feb 18, 2023, 05:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन स्टारर  'पुष्पा : द राइज' की सफलता के बाद से सिनेमा लवर्स को इसके दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा : द रूल' (Pushpa : The Rule) का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग जारी है और अब इसके टीजर रिलीज डेट की जानकारी सामने आई है।

PREV
18

रिपोर्ट्स की मानें अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा : द रूल' का टीजर अभिनेता के 41वें जन्मदिन पर रिलीज किया जा सकता है, जो कि 8 अप्रैल को है। 

28

बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने फैन्स के लिए अपना जन्मदिन स्पेशल बनाने की प्लानिंग की है। उन्होंने तय किया है कि जन्मदिन पर वे 'पुष्पा : द रूल' का फर्स्ट लुक साझा करेंगे और टीजर में अपनी छोटी सी झलक भी दिखाएंगे। हालांकि, उनकी यह झलक फिल्म के प्रोडक्शन पर निर्भर करेगी।

38

रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन अपना जन्मदिन हैदराबाद स्थित घर में मनाएंगे, जिसमें फैमिली मेंबर्स और बेहद करीबी दोस्त शामिल होंगे।"

48

बात 'पुष्पा : द रूल' की करें तो इस फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म के पहले पार्ट ने दुनियाभर में तकरीबन 350 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगा। 

58

फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हो चुकी है और बताया जा रहा है कि अब तक इसके दो शेड्यूल कम्प्लीट हो गए हैं।

68

रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म को ग्रैंड बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन और भंवर सिंह यानी फहाद फाजिल का टकराव देखने को मिलेगा। 

78

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि सुकुमार 'पुष्पा : द रूल' में राम चरण को भी लाने वाले हैं, जिनके साथ उनकी पिछली फिल्म 'रंगस्थलम' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। हालांकि, इसे लेकर किसी तरह का आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। 

88

'पुष्पा : द रूल' की रिलीज डेट को लेकर भी कयास लगाए जा चुके हैं। बताया जाता है कि यह फिल्म 2024 में अप्रैल में रिलीज होगी। फिल्म में पुष्पा और भंवर सिंह के टकराव के अलावा पुष्पा के बचपन, सौतेले भाई-बहनों और पिता के साथ उसके संबंधों पर भी फोकस किया जाएगा।

और पढ़ें…

'पठान' के बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा YRF का बड़ा धमाका, एक साथ 3 सुपरस्टार छुड़ाएंगे दुश्मन के छक्के

Exclusive: भोजपुरी गानों में होती है अश्लीलता? खेसारी लाल यादव ने ऐसी सोच वालों को दिया बड़ा सबक

बच्ची से जवान होने के लिए हंसिका मोटवानी ने लिए हार्मोनल इंजेक्शन? एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दिया यह जवाब

पहले दिन 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग की आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'शहजादा', जानिए कितना रहा कलेक्शन

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories