हंसिका की मां मोना कहती हैं, "अगर यह सही है तो मैं तो टाटा, बिरला जैसे उद्योगपतियों से भी ज्यादा अमीर हूं। अगर यह सही है तो मैं कहूंगी कि मैंने अपनी बेटी को दिया है, तुम भी आओ, आकर अपनी हड्डी बड़ी करवाओ। मुझे सबसे ज्यादा हैरत इस बात से हुई कि जिन लोगों ने यह लिखा, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या? हम पंजाबी लोग हैं। हमारी बेटियां 12 से 16 की उम्र के बीच शूट करती हैं।"