बच्ची से जवान होने के लिए हंसिका मोटवानी ने लिए हार्मोनल इंजेक्शन? एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दिया यह जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'शाकालाका बूम बूम' जैसे सीरियल्स,  'कोई मिल गया' जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं हंसिका मोटवानी अब साउथ सिनेमा की प्रोमिनेंट एक्ट्रेस हैं।उन पर आरोप लगते रहे हैं कि जवान होने के लिए उन्होंने हार्मोनल इंजेक्शन लिए हैं।

Gagan Gurjar | Published : Feb 18, 2023 12:57 PM
16

31 साल की हंसिका ने अपने शो 'लव शादी ड्रामा' के हालिया एपिसोड में इन आरोपों पर सफाई दी है। दरअसल, हंसिका मोटवानी ने 2007 में जब बतौर लीड एक्ट्रेस हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, तब उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया था।

26

उस वक्त दावा किया गया था कि हंसिका की मां मोना मोटवानी ने उन्हें समय से पहले जवान करने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए हैं। अब हंसिका और मोना ने शो 'लव शादी ड्रामा' में इन दावों पर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उन्होंने किस तरह इन दावों का सामना किया है।

36

हंसिका ने कहा, "एक सेलेब्रिटी होने की कीमत है। जब मैं 21 साल की थी, तब मेरे बारे में बकवास लिखी गई। आप जानते हैं कि मैं किस बारे मने बात कर रही हूं। अगर मैं इसे उस समय ले सकती थी तो अब भी ले सकती हूं।लोगों ने कहा कि मेरी मां ने मुझे हार्मोनल इंजेक्शन दिए, ताकि मैं एक महिला के रूप में बड़ी हो सकूं।"

Related Articles

46

हंसिका की मां मोना कहती हैं, "अगर यह सही है तो मैं तो टाटा, बिरला जैसे उद्योगपतियों से भी ज्यादा अमीर हूं। अगर यह सही है तो मैं कहूंगी कि मैंने अपनी बेटी को दिया है, तुम भी आओ, आकर अपनी हड्डी बड़ी करवाओ। मुझे सबसे ज्यादा हैरत इस बात से हुई कि जिन लोगों ने यह लिखा, उनके पास दिमाग नाम की चीज नहीं होती है क्या? हम पंजाबी लोग हैं। हमारी बेटियां 12 से 16 की उम्र के बीच शूट करती हैं।"

56

4 दिसंबर 2022 को हंसिका मोटवानी ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया से शादी कर ली। सोहेल हंसिका की बेस्ट फ्रेंड रिंकी के पति रह चुके हैं। इसके चलते हंसिका पर अपनी सहेली का पति चुराने का आरोप लगा था। हालांकि, एक्ट्रेस इस पर भी रिएक्शन दे चुकी हैं। 

66

हंसिका ने 'लव शादी ड्रामा' के एक एपिसोड में कहा था, "मैं उस वक्त उन्हें (सोहेल) जानती थी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मेरा कसूर था। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। पब्लिक फिगर होने की वजह से लोग मुझ पर आसानी से उंगली उठा देते हैं और मुझे विलेन बना देते हैं। सेलेब्रिटी होने की कीमत मुझे चुकानी पड़ी है।"

और पढ़ें…

पहले दिन 'भूल भुलैया 2' के ओपनिंग की आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'शहजादा', जानिए कितना रहा कलेक्शन

RK स्टूडियो के बाद राज कपूर का बंगला भी बिका, 100 करोड़ में सौदा कर 5 गुना रेवेन्यू बटोरेंगे खरीदार

कार्तिक आर्यन ने क्यों लौटा दी 'शहजादा' के प्रोड्यूसर्स को फीस, एक्टर ने खुद खोला इसका राज

कौन यह एक्ट्रेस, जो तुनिशा शर्मा की मौत के डेढ़ महीने बाद 'अली बाबा' में मरियम बनकर आएगी नजर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos