- Home
- Entertianment
- TV
- कौन यह एक्ट्रेस, जो तुनिशा शर्मा की मौत के डेढ़ महीने बाद 'अली बाबा' में मरियम बनकर आएगी नजर
कौन यह एक्ट्रेस, जो तुनिशा शर्मा की मौत के डेढ़ महीने बाद 'अली बाबा' में मरियम बनकर आएगी नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' को इसकी नई शहजादी मरियम मिल गई है। तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के निधन के बाद बीते लगभग डेढ़ महीने से यह किरदार शो से गायब चल रहा था। लेकिन दर्शकों का इंतजार अब ख़त्म हो गया है।
| Published : Feb 17 2023, 04:14 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ दिनों पहले अभिषेक निगम ने शो में लीड रोल निभाने वाले शीजान मोहम्मद खान को रिप्लेस किया था तो अब फीमेल लीड रोल में दिवंगत तुनिशा शर्मा की जगह मानुल चुडासमा ने ले ली है।
मानुल ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने एक बातचीत के शो में अपनी एंट्री को लेकर रिएक्शन दिया। बकौल मानुल, "मैं इस किरदार और शो की आभारी हूं कि इसके लिए मुझे चुना गया। शो का हिस्सा बनना एक शानदार अहसास है।"
मानुल ने मरियम के किरदार की जिम्मेदारी लेने को लेकर कहा, "लीड एक्ट्रेस के तौर पर यह मेरा चौथा शो है। इसलिए किसी तरह की नर्वसनेस नहीं है। बल्कि मैं तो इस शो का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं। मैंने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।"
जब इस बातचीत में मानुल से तुनिषा शर्मा को रिप्लेस किए जाने पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "रिप्लेस करना सही शब्द नहीं है। मैं तुनिशा को रिप्लेस नहीं कर रही हूं, बल्कि एक फ्रेश किरदार के साथ आ रही रही हूं। मैं तुनिशा की जगह कभी नहीं ले सकती। उन्होंने अद्भुत काम किया है और मैं उम्मीद करती हूं कि लोगों को मेरा किरदार पसंद आएगा और वे इसे वैसा ही प्यार देंगे, जैसा उन्होंने पहले दिया है।"
बता दें कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिशा शर्मा ने 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर ख़ुदकुशी कर ली। इसके बाद उनके अपोजिट लीड रोल निभा रहे शीजान मोहम्मद खान को उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। तब से शीजान लगातार जेल में बंद हैं।
बात मानुल की करें तो उन्होंने 2019 में स्टार भारत के शो 'एक थी रानी एक था रावण' से टीवी पर डेब्यू किया था। इस शो में उन्होंने शीजान मोहम्मद खान के अपोजिट रानी का किरदार निभाया था। बाद में उन्हें इस शो में रिप्लेस कर दिया गया था। तब मानुल पर अपने काम में गंभीर ना होने का आरोप लगा था।
मानुल ने 'तेनाली रामा' और 'ब्रिज के गोपाल' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' उनके करियर का चौथा शो है।
और पढ़ें…
जिसे 14 दिन पहले भाई बताया, उसी से शादी कर फंसी स्वरा भास्कर, लोग ले रहे ऐसे मजे
11 साल में कार्तिक आर्यन ने किया 12 फिल्मों में काम, बड़े पर्दे पर आधी ही रहीं HIT
कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' ने रिलीज से पहले ही लूटा बॉक्स ऑफिस का ताज, कर ली इतनी कमाई