अमिताभ बच्चन की रात 3 बजे तक काम करने पर हो गई ऐसी हालत, उस दिन पेंट में घुस गया था चूहा

Published : Feb 17, 2023, 09:39 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 09:52 PM IST
amitabh bachchan named maa bharati ke sapoot goodwill ambassador website will launch on 14 october KPJ

सार

बिगबी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी वर्क डायरी से एक अपडेट शेयर किया है। इस तस्वीर में वह जम्हाई लेते दिख रहे हैं । बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म दो और दो पांच के 43 साल पूरे होने पर इसकी पिक शेयर की थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन 80 की उम्र में भी हर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर इंटरेस्टिंग पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करते हैं। हाल ही में बिगबी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी वर्क डायरी से एक अपडेट शेयर किया है। इस तस्वीर में वह जम्हाई लेते दिख रहे हैं । वहीं सदी के महानायक ने कैप्शन में लिखा, "जब आप आखिरकार सुबह 3 बजे काम खत्म कर लेते हैं।"

 

 

 

अमिताभ बच्चन अक्सर लाइफ से जुड़ी दिलचस्प तस्वीरें शेयर करते हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म दो और दो पांच के 43 साल पूरे होने पर इसकी पिक शेयर की थी । अमिताभ ने अपनी बेल बॉटम और लेदर जैकेट पहने हुए इस फिल्म की तस्वीर भी शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने एक मजेदार स्टोरी भी शेयर करते हुए लिखा 2+2 = 5 के 43 साल, कितना मजा आया इस फिल्म में.. बेल बॉटम और सब !!! …. उन दिनों बेल बॉटम बहुत अट्रेक्टिव थे.. एक थिएटर में एक फिल्म देखने गए, और एक चूहा मेरी पैंट में चढ़ गया.. बेल बॉटम के लिए थैंक्स।

 

 

 

 

अमिताभ बच्चन को कहते थे ऊंट

इससे पहले, अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की दूसरी फिल्म रेशमा और शेरा से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की थी । यहां वह ऊंट पर बैठे हैं। कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “जब मैं 1969 में फिल्मों से जुड़ने आया तो वे सभी मुझे ऊंट कहते थे। इसलिए, मैंने सोचा कि मैं इसे सही ठहराऊंगा और एक पर चढ़ूंगा। यह मेरी दूसरी फिल्म रेशमा और शेरा से है...स्थान पोचीना, जैसलमेर से मीलों दूर रेगिस्तान में। अब, सौभाग्य से वे मुझे ऐसा नहीं कहते...इस टाइटल को अब कई अन्य लोगों ने अपने नाम कर लिया है।”

 

 

 

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट

अमिताभ बच्चन को आखिरी बार बोमन ईरानी, ​​अनुपम खेर और परिणीति चोपड़ा के साथ उंचाई में देखा गया था। सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा भी थे। अमिताभ बच्चन के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के है। अमिताभ बच्चन और दीपिका ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो की द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगे।

 

ये भी पढ़ें -

आभा पॉल ने लोलिता पीजी हाउस में पार कर दी थी सभी हदें, देखें XXX स्टार की 8 HOT PICS

PREV

Recommended Stories

रजनीकांत की 10 साउथ मूवी का हिंदी में बना रीमेक, इनमें काम कर चमके अक्षय कुमार-अनिल कपूर
Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए