राम चरण ने 'RC15' के सेट पर किया धांसू डांस, डायरेक्टर सहित शूटिंग में जुटी पूरी टीम रह गई हक्का- बक्का

Published : Feb 17, 2023, 08:07 PM ISTUpdated : Feb 18, 2023, 12:40 PM IST
Ram Charan

सार

राम चरण  डांस फ्लोर में जबरदस्त एनर्जी दिखाते हैं। उन्होंने RC15 के सेट पर एक ही स्टेप में 80 सेकंड का लंबा डांस स्टेप परफॉर्म किया था। उनकी इस ज़बरदस्त डांस स्किल ने सभी को अचंभित कर दिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ram Charan dances on the sets of RC15 : RRR स्टार राम चरण ( Ram Charan) ने RC15  के एक गाने में ज़बरदस्त डांस से  सेट पर मौजूद पूरे क्रू मेंबर को सरप्राइज़ कर दियाा ।  इस मौके पर मूवी के डायरेक्टर शंकर शनमुघम तो चकित ही रह गए। दरअसल राम चरण ने एक ही स्टेप में 80 सेकंड  का डांस स्टेप परफॉर्म किया था। उनकी इस ज़बरदस्त डांस स्किल ने सभी को अचंभित कर दिया।

राम चरण  की एक झलक देखने टूट पड़े दर्शक 

राम चरण अपनी लगभग सभी फिल्मों में अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। वह डांस फ्लोर में जबरदस्त एनर्जी दिखाते हैं। आरसी 15 की शूटिंग हाल ही में कुरनूल में हो रही थी जहां लोग एक्टर की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। वहीं जिन्होंने भी ये डांस देखा, वो राम चरण का फैन हो गया ।  

 शंकर शनमुघम ने किया सुपरहिट फिल्मों   का डायरेक्शन

RC 15 का डायरेक्शन शंकर शनमुघम ने किया है, हिंदी बेल्ट के दर्शक उन्हें इंडियन, रोबोट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी ने लीड एक्ट्रेस का किरदार अदा किया हैं। इस मूवी में एस थमन ने संगीत दिया हैं जबकि थिरुनावुक्करासु और रत्नावेलु फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं।

नाटू- नाटू सांग में दी ज़बरदस्त परफॉरमेंस

राम चरण की फिल्म ‘RRR’ पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। इस मूवी के नाटू- नाटू सांग को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिल चुका है। वहीं इसे ऑस्कर में भी फाइनल नॉमिनेशन मिला है। इसमें राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर ने ज़बरदस्त डांस परफॉमेंस दी है। राम चरण के एक्टिंग और डांस को बहुत तारीफ मिली है। ये मूवी ने दुनियाभर में नए कीर्तिमान रच रही है।

 

ये भी पढ़ें- 

भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik ने कराया Hot फोटोशूट, 6 तस्वीरों में देखें 12 सेक्सी अंदाज़
कभी साइकिल के लिए भी तरसने वाले निरहुआ आज करते हैं 65 लाख की कार की सवारी, इतनी प्रॉपर्टी के हैं मालिक

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Day 5: 200Cr क्लब में एंट्री को तैयार फिल्म, दिमाग हिला देगी कमाई
Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड