KGF स्टार Yash ने राधिका को Valentine Day पर दिया स्पेशल गिफ्ट, रॉकी की अदा फिदा हुए फैंस

14 फरवरी को यश और राधिका पंडित उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना वैलेंटाइन डे मनाया। वे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपनी कार की ओर बढ़े। यश के ड्रेडलॉक ने फैंस को अट्रेक्ट किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क : केजीएफ स्टार यश ( KGF star Yash ) और उनकी एक्ट्रेस वाइफ राधिका पंडित ( Radhika Pandit ) अक्सर अपनी वैकेशन पिक्स शेयर करते हैं। इस वैलेंटाइन डे पर दोनों ने क्वालिटी टाइम एक्सपेंड किया, दोनों ने वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने के लिए उदयपुर की उड़ान भरी थी ।  राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी और यश की उदयपुर से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस दौरान उनके बच्चे बेटी आयरा और बेटा यथर्व नज़र नहीं आए ।  बता दें कि राधिका पंडित ने एक साल के अंतर से ( 2018 और 2019 ) में बेटी आयरा और बेटा यथर्व को जन्म दिया था ।

यश और राधिका ने उदयपुर में वैलेंटाइन डे बिताया

Latest Videos

यश और राधिका पंडित अक्सर वैकेशन का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं । वे अपने दोनों बच्चों को भी वैकेशन पर लेकर जाते हैं। हालांकि इस वैलेंटाइन डे पर उन्होंने अपने बच्चों के बिना  रोमांटिक ट्रिप प्लान की थी । 14 फरवरी को यश और राधिका पंडित उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना वैलेंटाइन डे मनाया। वे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपनी कार की ओर बढ़े। यश के ड्रेडलॉक ने फैंस को अट्रेक्ट किया ।

राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने वैलेंटाइन यश के लिए एक इमोशनल नोट लिखा। उसने लिखा, "प्यार में एक बड़ा ईको होता है .. हैप्पी वैलेंटाइन्स! #radhikapandit #nimmaRP (sic)।"

 

 

यश और राधिका का वर्क फ्रंट 

यश को आखिरी बार डायरेक्टर प्रशांत नील के केजीएफ : चैप्टर 2 में देखा गया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। अब सभी की निगाहें एक बार यश पर टिकी हैं, दर्शक  यश की  अपकमिंग फिल्म के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। यश को आखिरी बार 2019 में आदि लक्ष्मी पुराण में देखा गया था । 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts