KGF स्टार Yash ने राधिका को Valentine Day पर दिया स्पेशल गिफ्ट, रॉकी की अदा फिदा हुए फैंस

Published : Feb 15, 2023, 12:15 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 12:29 PM IST
Yash radhika pandit

सार

14 फरवरी को यश और राधिका पंडित उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना वैलेंटाइन डे मनाया। वे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपनी कार की ओर बढ़े। यश के ड्रेडलॉक ने फैंस को अट्रेक्ट किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क : केजीएफ स्टार यश ( KGF star Yash ) और उनकी एक्ट्रेस वाइफ राधिका पंडित ( Radhika Pandit ) अक्सर अपनी वैकेशन पिक्स शेयर करते हैं। इस वैलेंटाइन डे पर दोनों ने क्वालिटी टाइम एक्सपेंड किया, दोनों ने वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने के लिए उदयपुर की उड़ान भरी थी ।  राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी और यश की उदयपुर से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस दौरान उनके बच्चे बेटी आयरा और बेटा यथर्व नज़र नहीं आए ।  बता दें कि राधिका पंडित ने एक साल के अंतर से ( 2018 और 2019 ) में बेटी आयरा और बेटा यथर्व को जन्म दिया था ।

यश और राधिका ने उदयपुर में वैलेंटाइन डे बिताया

यश और राधिका पंडित अक्सर वैकेशन का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं । वे अपने दोनों बच्चों को भी वैकेशन पर लेकर जाते हैं। हालांकि इस वैलेंटाइन डे पर उन्होंने अपने बच्चों के बिना  रोमांटिक ट्रिप प्लान की थी । 14 फरवरी को यश और राधिका पंडित उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना वैलेंटाइन डे मनाया। वे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर अपनी कार की ओर बढ़े। यश के ड्रेडलॉक ने फैंस को अट्रेक्ट किया ।

राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने वैलेंटाइन यश के लिए एक इमोशनल नोट लिखा। उसने लिखा, "प्यार में एक बड़ा ईको होता है .. हैप्पी वैलेंटाइन्स! #radhikapandit #nimmaRP (sic)।"

 

 

यश और राधिका का वर्क फ्रंट 

यश को आखिरी बार डायरेक्टर प्रशांत नील के केजीएफ : चैप्टर 2 में देखा गया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। अब सभी की निगाहें एक बार यश पर टिकी हैं, दर्शक  यश की  अपकमिंग फिल्म के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। यश को आखिरी बार 2019 में आदि लक्ष्मी पुराण में देखा गया था । 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Day 5: 200Cr क्लब में एंट्री को तैयार फिल्म, दिमाग हिला देगी कमाई
Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड