नयनतारा ने शाहरुख खान को किया Kiss, कभी इस वजह से उनकी फिल्म में काम करने से कर दिया था मना

Published : Feb 13, 2023, 02:41 PM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 02:42 PM IST
Nayanthara

सार

'पठान' की कामयाबी के बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। इसी सिलसिले में वो अपनी अपकमिंग मूवी 'जवान' की शूटिंग के लिए हाल ही में चेन्नई पहुंचे। इस दौरान साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने शाहरुख खान को Kiss किया।

Nayanthara kisses Shahrukh Khan: फिल्म 'पठान' की कामयाबी के बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। इसी सिलसिले में वो अपनी अपकमिंग मूवी 'जवान' की शूटिंग के लिए हाल ही में चेन्नई पहुंचे। इस दौरान साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने शाहरुख खान को Kiss किया। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान कार में बैठे हैं और उन्हें भीड़ ने घेर रखा है। इसी बीच, नयनतारा उन्हें गाल पर किस करते हुए गुडबाय कहती हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान कार में बैठे हुए हैं। तभी वहां नयनतारा पहुंचती हैं। इस पर शाहरुख गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं और नयनतारा से मिलते हैं। इसी दौरान नयनतारा शाहरुख खान को Kiss करते हुए उन्हें गुडबाय कहती हैं। इस दौरान शाहरुख खान ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग पैंट्स के साथ ही ब्लैक गॉगल्स लगाए हुए नजर आते हैं।

नयनतारा-शाहरुख को देख लोग कर रहे कमेंट्स :

नयनतारा और शाहरुख खान की दोस्ती को देखते हुए फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इन्हें एक-दूजे को गले लगाते और Kiss करते हुए देखना कितना अच्छा लग रहा है। वहीं एक और शख्स ने कहा- चेन्नई में आपका स्वागत है सुपरस्टार शाहरुख खान। बता दें कि शाहरुख की फिल्म पठान में नयनतारा भी काम कर रही हैं। इनके अलावा मूवी में प्रियमणि, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में हुई है।

 

कभी शाहरुख की फिल्म को कर दिया था मना :

बता दें कि नयनतारा ने कभी शाहरुख खान की फिल्म में काम करने से साफ मना कर दिया था। दरअसल, 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका से पहले मीनम्मा वाला रोल नयनतारा को ऑफर किया गया था। लेकिन नयनतारा ने इसे करने से साफ मना कर दिया था। हालांकि, बाद में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि नयनतारा का फिल्म में लीड रोल नहीं बल्कि आइटम सॉन्ग ऑफर हुआ था।

इस वजह से नयनतारा ने ठुकराया था रोल :

रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने को नयनतारा के एक्स बॉयफ्रेंड प्रभुदेवा ने कोरियोग्राफ किया था। यही वजह थी कि नयनतारा ने फिल्म में स्पेशल नंबर करने से मना कर दिया था। एक वक्त था, जब नयनतारा और प्रभुदेवा का अफेयर था, लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया।

ये भी देखें : 

नमिता-नयनतारा से सिंघम गर्ल तक, बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं साउथ की ये 11 खूबसूरत हीरोइनें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Twitter Review: क्या वाकई पकाऊ है NBK की फिल्म, यहां पढ़ें कमेंट्स
Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंड 2?