कौन थी वह एक्ट्रेस, जिसके एक Kiss सीन पर ऐसा बवाल मचा कि उसका घर ही फूंक दिया गया था

गूगल ने गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा पीके रोजी को डूडल के जरिए याद किया है। एक्ट्रेस का असली नाम राजम्मा रोसम्मा था, जो बाद में ईसाई धर्म में कन्वर्ट होकर रोजी बन गई थीं। बाधाओं को तोड़ने वाली रोजी अपने एक Kiss सीन की वजह से विवादों में रही थीं।

Gagan Gurjar | Published : Feb 10, 2023 8:07 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम सिनेमा की पहली अदाकारा राजम्मा रोसम्मा यानी पीके रोजी (PK Rosy) की आज (10 फ़रवरी) 120वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर गूगल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके लिए विशेष डूडल बनाया है। इस डूडल में पीके रोजी की तस्वीर लगाई गई है और बैकग्राउंड को फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही तस्वीर के पीछे गूगल ने रील के जरिए अपना टाइटल भी लिखा है।

कौन थीं पीके रोजी?

Latest Videos

पीके रोजी का जन्म 10 फ़रवरी 1903 को केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था। उनका जन्म का नाम राजम्मा था। बताया जाता है कि जब राजम्मा बेहद छोटी थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था और उनका परिवार गरीबी में चला गया था। उनके शुरूआती दिन घास काटते हुए बीते। चूंकि राजम्मा का इन्ट्रेस्ट कला में ज्यादा था, जिसके लिए उनके चाचा ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने उनके लिए संगीत और एक्टिंग का टीचर ढूंढ दिया था। बताया जाता है कि राजम्मा नियमित रूप से काकीरसी नट्टकम सीखने के लिए एक स्थानीय स्कूल जाती थीं।काकीरसी नट्टकम तमिल और मलयालम का एक मिश्रित लोक रंग मंच है, जो भगवान शिव और माता पार्वती की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमता है।

नाम के पीछे संस्पेंस

राजम्मा जिस वक्त एक्ट्रेस बनीं, उस समय यह क्षेत्र महिलाओं के लिए सही नहीं माना जाता था। उनके रोजी नाम के पीछे मतभेद है। कई लोगों का मानना है कि उनकी फैमिली ने ईसाई धर्म अपना लिया था और अपना नाम राजम्मा से रोसम्मा रख लिया था। हालांकि, कई लोगों का मानना यह भी है कि उन्हें रोजी नाम डेनियल ने दिया था। एक बातचीत में रोजी के एक फैमिली मेंबर ने कहा था कि रोजी को एलएमएस चर्च में पढ़ाई करने के लिए भेजा गया था, जहां ईसाई बनकर ही पढ़ सकते थे। उनके मुताबिक़, रोजी के अलावा किसी और ने अपना धर्म नहीं बदला था। उनकी मां अंतिम वक्त तक हिंदू ही रही थीं।

रोजी का Kiss सीन विवाद

1928 में मलयालम फिल्म 'विगाथाकुमारन' (द लॉस्ट चाइल्ड) से रोजी ने फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म के एक सीन में नायक नायिका के बालों में लगे फूल को चूमता है। इस सीन की वजह से जमकर बवाल मचा था। बताया जाया है कि लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा था कि उन्होंने रोजी का घर तक जला दिया गया था। एक्ट्रेस को राज्य छोड़ना पड़ा था। बताया जाता है कि रोजी एक लॉरी में बैठकर केरल से तमिलनाडु पहुंच गई थीं और वहां इस लॉरी के ड्राइवर से शादी कर ली थी।

और पढ़ें…

साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने मुंबई में खरीदा आलिशान घर! कीमत इतनी कि बन जाएगी 'कांतारा' जैसी फिल्म

'गॉड फादर' के फर्स्ट लुक में भोजपुरी सुपरस्टार को पहचान भी नहीं पा रहे लोग, पोस्टर देख बोले- बवाल

'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मैम सौम्य टंडन का डरावना अनुभव, बोलीं- मैं चिल्लाती रही, लेकिन…

अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे प्रभास और कृति सेनन? जानिए 'बाहुबली' के एक्टर की टीम ने क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन