साउथ स्टार महेश बाबू की 300 करोड़ी फिल्म में हुई इस खूंखार विलेन की एंट्री, जानें कब रिलीज होगी मूवी

Published : Feb 08, 2023, 08:20 AM IST
kaithi actor arjun das to play villain in mahesh babu upcoming film ssmb28 KPJ

सार

साउथ स्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्म SSMB28 की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक खूंखार विलेन की एंट्री हो रही है। बता दें कि निर्देशन त्रिविक्रम की इस फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB28 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम कर रहे है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक जबरदस्त खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू की फिल्म में साउथ के एक खूंखार विलेन की एंट्री हुई है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म कैथी के विलेन अर्जुन दास (Arjun Das) को मूवी में साइन करने का मन बनाया है। बता दें कि अर्जुन ने कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रम में छोटा सा रोल प्ले किया था। कहा जा रहा है फिल्म SSMB28 को मेकर्स का मानना है कि अर्जुन उनकी फिल्म के लिए एक दम परफेक्ट हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन फिल्म में काम करने के लिए अर्जुन ने हामी भर दी है।

पूजा हेगड़े संग रोमांस करेंगे महेश बाबू

SSMB28 महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो फिल्म महेश, पूजा हेगड़े संग रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें कि पूजा को बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पसंद किया जा रहा है। हालांकि, पूजा, सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हो रही है। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसे सलमान ने ही प्रोड्यूस किया है। आपको बता दें कि साल 2022 में आई पूजा की दो फिल्में राधे श्याम और सर्कस फ्लॉप साबित हुई। राधे श्याम में उनके साथ प्रभास लीड रोल में थे। वहीं, रोहित शेट्टी की सर्कस में वे रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी।

राजामौली की फिल्म में नजर आएंगे महेश बाबू

रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू फिलहाल डायरेक्टर त्रिविक्रम की शूटिंग में बिजी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को पूरा करने के बाद वह आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म में काम करेंगे। बता दें कि आरआरआर के बाद से राजामौली ने महेश के साथ वाली फिल्म पर काम शुरू कर दिया था। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। 2022 में ही राजामौली ने महेश के साथ फिल्म की प्लानिंग कर ली थी। वहीं, बात फिल्म SSMB28 की रिलीज की करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल के आखिरी तक रिलीज हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें..

साला-साली से 2 मौसी सास तक, कियारा अडवाणी का पति बन सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले ये नए रिश्तेदार

इस कंडीशन पर फिल्मों में रेप सीन्स को तैयार होती थी रवीना टंडन, बताया क्यों कहा जाता था उन्हें घमंडी

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Twitter Review: क्या वाकई पकाऊ है NBK की फिल्म, यहां पढ़ें कमेंट्स
Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंड 2?