प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हाल ही बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने येलहंका एयरफोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। अपने कर्नाटक दौरे के दौरान पीएम मोदी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से भी मुलाकात की।
Narendra Modi Met South Film Actors: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हाल ही बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने येलहंका एयरफोर्स स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। अपने कर्नाटक दौरे के दौरान पीएम मोदी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से भी मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ साउथ के कुछ सुपरस्टार्स की तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान साउथ एक्टर यश और ऋषभ शेट्टी की तस्वीरें सामने आई हैं।
तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साउथ एक्टर यश और ऋषभ शेट्टी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को भी याद किया। तस्वीरों में पीएम के साथ स्पोर्ट्स जगत और स्टार्टअप की दुनिया के लोग भी नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 'केजीएफ' स्टार यश और 'कांतारा' के एक्टर ऋषभ शेट्टी से मुलाकात की तो उस वक्त दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की पत्नी भी मौजूद थीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साउथ स्टेट की फिल्म इंडस्ट्री ने अपने काम से भारत की संस्कृति और पहचान को बढ़ावा दिया है। इतना ही नहीं, पीएम ने साउथ राज्यों द्वारा इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए भी उनकी प्रशंसा की।
एयरो शो में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी 811 कंपनियां ले रहीं हिस्सा :
बता दें कि बेंगलुरू में एयरो इंडिया का आयोजन 17 फरवरी, 2023 तक होगा। इसमें रक्षा क्षेत्र से जुड़ी 811 कंपनियां हिस्सा ले रहीं है। इनमें 701 भारतीय और 110 विदेशी कंपनियां हैं। पांच दिन तक चलने वाले 14वें एयरो इंडिया शो में 98 देशों की सैकड़ों रक्षा कंपनियां शामिल हो रहीं हैं। एयरो इंडिया शो में 13 से 15 फरवरी तक कारोबारी दिन होंगे, वहीं 16 और 17 फरवरी को इसे आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
ये भी देखें :
नयनतारा ने शाहरुख खान को किया Kiss, कभी इस वजह से उनकी फिल्म में काम करने से कर दिया था मना