2-3 cr. के बाद अब सीधे एक फिल्म के 25 cr. फीस...कौन है यह डायरेक्टर

कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनिल रविपुदी की सफलता का सफ़र जारी है। स्टार हीरो को हिट कराने वाले अनिल की फीस अब 25 करोड़ रुपए से ज़्यादा हो गई है।
Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 4, 2024 12:16 PM
15

अनिल रविपुदी.. टॉलीवुड में राजामौली के बाद सबसे ज़्यादा सक्सेस रेट वाले निर्देशक। कॉमेडी और एक्शन से भरपूर अलग अंदाज़ की फिल्में बनाने वाले अनिल रविपुदी की फीस अब करोड़ों में है। स्टार हीरो हो या नया चेहरा, अनिल अपनी कहानी से उसे सफलता दिलाने में माहिर हैं। 

हर तरह के दर्शकों को पसंद आने वाली फिल्में बनाने में अनिल रविपुदी का अपना ही अंदाज़ है। सुपरस्टार महेश बाबू को भी उन्होंने अपने कॉमेडी टच से सफलता दिलाई। बालय्या बाबू के साथ फिल्म करके उन्होंने स्टार निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई। 

25

आज के समय में अनिल रविपुदी के साथ फिल्म करने के लिए बड़े-बड़े निर्माता लाइन लगाए खड़े हैं। स्टार हीरो भी उनकी कहानी सुनते ही फिल्म के लिए हामी भर देते हैं। फ़िलहाल अनिल रविपुदी वेंकटेश के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। यह वेंकटेश के करियर की 76वीं फिल्म होगी।

35

वेंकटेश के साथ बन रही इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिकाओं में हैं। दिल राजू द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 की संक्रांति पर रिलीज़ होने की उम्मीद है। यह वेंकटेश और अनिल रविपुदी की साथ में तीसरी फिल्म होगी। इसीलिए पूरी टीम को उम्मीद है कि यह हेट्रिक भी हिट होगी। 

45

हाल ही में अनिल रविपुदी से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्टार निर्देशक बनने की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहे अनिल रविपुदी अपनी फीस में भी लगातार इज़ाफ़ा कर रहे हैं। सुना है कि उन्होंने एक बार फिर अपनी फीस बढ़ा दी है। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि अनिल अब एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए से ज़्यादा फीस ले रहे हैं! चूँकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करती हैं और अच्छा मुनाफा कमाती हैं, इसलिए निर्माता भी उन्हें उनकी मनचाही फीस देने को तैयार हैं।

55

पहले वह दो-तीन करोड़ रुपए लेते थे, लेकिन महेश बाबू की फिल्म के बाद उनकी फीस एक झटके में 15 करोड़ रुपए हो गई। कहा जाता है कि महेश बाबू स्टारर फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए लिए थे। उसके बाद से उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही हैं और अब उनकी फीस 25 करोड़ रुपए तक पहुँच गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos