
मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। दरअसल, हाल ही में सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी और आईपीएल फ्रेंचाइजी सन रैजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के साथ अनिरुद्ध की शादी होने की खबरें हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। कहा जा रहा था कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, अब 34 साल अनिरुद्ध ने खुद इन खबरों की सच्चाई सबको बता दी है।
काव्या ममारन के साथ अनिरुद्ध रविचंदर के अफेयर की अफवाहों की शुरुआत रेडिट पर शेयर हुई एक पोस्ट के बाद हुई। इसमें दावा किया गया था कि अनिरुद्ध और काव्या मारन पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं और दोनों परिवारों के बीच शादी की बातचीत भी हो चुकी है। दावा यह तक किया गया कि सुपरस्टार रजनीकांत भी इस मामले में शामिल हैं। साथ-साथ यह दावा भी हुआ कि अनिरुद्ध और काव्या को लास वेगास समेत कई जगहों पर वैकेशन मनाते देखा गया था। लेकिन जब अफवाहों का दौर नहीं थमा तो अनिरुद्ध ने इन पर चुप्पी तोड़ने का फैसला लिया।
अपने X अकाउंट पर अनिरुद्ध रविचंदर ने लिखा, "शादी? अरे यार, चिल करो। झूठी खबरें फैलाना बंद करो।" उनके इस ट्वीट के बाद फिलहाल के लिए उनकी शादी की अफवाहों पर विराम लग गया है।
अनिरुद्ध पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वो सिंगल हैं और फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है। वो इन दिनों रजनीकांत, कमल हासन, दलपति विजय और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों की फिल्मों में संगीत दे रहे हैं। वहीं, काव्या मारन भी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद और सन ग्रुप के कामकाज में व्यस्त हैं। काव्या मारन को सन राइजर्स हैदराबाद की बदौलत पूरे देश ही नहीं, दुनियाभर में पहचान हासिल हुई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।