KGF 2 की एनिवर्सरी पर यश की धांसू फिल्म का ऐलान ! अब एक्टिंग ही नहीं डायरेक्शन भी करेंगे रॉकी भाई

Published : Apr 13, 2023, 10:32 PM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 10:45 PM IST
KGF Chapter 2 Fame Yash

सार

यश ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान 14 अप्रैल को कर सकते हैं, दरअसल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 भी पिछले साल इसी तारीख को रिलीज हुई थी। अब यश 19  के ऐलान के  लिए फैंस को शुक्रवार का इंतज़ार है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : केजीएफ-2 स्टार यश 14 अप्रैल को अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं। साउथ सुपरस्टार कुछ समय से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन लेवल पर काम कर रहे हैं। फिल्म के बारे में अभी तक कोई  ऑफीशियल ऐलान नहीं किया गया है।  वहीं सूत्रों के मुताबिक यश इस मूवी का डायरेक्शन कर सकते हैं, इसके साथ यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म यश के होम प्रोडक्शन के तहत बनेगी।

'यश 19' होगी एक्शन थ्रिलर

अपकमिंग फिल्म का फिलहाल टाइटल 'यश 19' है और यह एक एक्शन थ्रिलर होने का अनुमान है। इससे पहले यश को सितंबर 2022 में हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जेजे पेरी से गन ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया था । यश ने उस समय ट्विटर पर पोस्ट भी किया था। उनकी गन ट्रेनिंग को उनकी अपकमिंग फिल्म 'यश-19' की प्रिपरेशन से जोड़ा जा रहा है।

 

 

14 अप्रैल को हो सकता शूटिंग का ऐलान

यश ने अपने प्रोजेक्ट का ऐलान कल यानि 14 अप्रैल को कर सकते हैं, दरअसल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 भी पिछले साल इसी तारीख को रिलीज हुई थी, जो कि फिल्म की एनिवर्सरी है।

श्रीलंका में होगी यश 19 की शूटिंग

यश की KGF 2, 14 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और उनके फैंस इस मेगा ब्लॉकबस्टर के एक साल का जश्न मना रहे हैं। दर्शक और फैंस यश 19 के बारे में अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई ऑफीशियल खबर नहीं आई है। अब अफवाहें हैं कि यश 19 की शूटिंग जून में शुरू हो सकती है । यश हाल ही में इस फिल्म के लिए श्रीलंका गए थे। यह खबर किसी और ने नहीं बल्कि श्रीलंका के निवेश बोर्ड के हेड दिनेश वेराक्कोडी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

गोवा सीएम से मुलाकात के बाद लगाए गए थे कयास

केजीएफ स्टार भी कुछ समय पहले गोवा गए थे और गोवा के सीएम से मिले थे, इसलिए ऐसी अफवाह है कि  श्रीलंका और गोवा में दोनों जगहों पर शूटिंग शुरु हो सकती है। यश 19 से सी कनेक्ट है। चर्चा यह भी है कि वह इस फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर भी शुरुआत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

दीपिका पादुकोण, प्रियंका चौपड़ा, यामी गौतम सहित 7 एक्ट्रेस को ब्रेस्ट बढ़ाने बनाया प्रेशर, देखें कैसा रहा रिएक्शन

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!