1200 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली की नई फिल्म में इनसे इन्सपायर्ड होगा महेश बाबू का कैरेक्टर

Published : Apr 13, 2023, 08:04 AM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 08:16 AM IST
mahesh babu character inspired by lord hanuman in ss rajamouli jungle adventure

सार

एसएस राजामौली की अनटाइटल्ड जंगल एडवेंचर फिल्म से महेश बाबू पैन इंडिया की दुनिया में एंट्री करने जा रहे हैं। दुनियाभर के सिनेमाघरों में 2025 के अंत में इस फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग है। इस फिल्म महेश बाबू का कैरेक्टर हनुमान जी से इन्सपायर्ड होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1200 करोड़ कमाने वाली फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) सुपरस्टार महेश बाबू ( Mahesh Babu) को लेकर एक जंगल एडवेंचर पर फिल्म बना रहे है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे संभवत: 2025 तक ग्लोबली रिलीज किया जाएगा। इसी बीच फिल्म में महेश बाबू के किरदार को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में उनका कैरेक्टर हनुमान जी से इन्सपायर्ड होगा। बता दें कि पिछले कुछ सालों में मगधीरा, ईगा, बाहुबली, बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों के साथ एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे फेमस निर्देशक बन गए हैं। उनकी अगली फिल्म जोकि महेश बाबू के साथ वाली है कि शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।

ऐसा होगा महेश बाबू का कैरेक्टर

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो एसएस राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित है। करीबी सूत्र का कहना है कि एसएस राजामौली को रामायण और महाभारत से प्रेरणा लेना पसंद है। वह भारतीय संस्कृति से जुड़ी फिल्में बनाते हैं और महेश बाबू के साथ उनकी अगली फिल्म भी इससे अलग नहीं होगी। जबकि फिल्म एक अफ्रीकी जंगल एडवेंचर पर बेस्ड है, जिसमें महेश बाबू के कैरेक्टर में भगवान हनुमान के समान गुण होंगे, जिसके पास जंगलों में सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ने की हिम्मत होगी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि राजामौली रामायण, महाभारत और अमर चित्रकथा से मूल सामग्री की सोर्सिंग कर रहे हैं। सूत्र का कहना है कि फिल्म अभी लिखी जा रही है और टीम का लक्ष्य इस साल के अंत तक इसे फ्लोर पर ले जाना है। यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है और बड़े पैमाने पर अमेजन फॉरेस्ट में शूट की जाएगी

किसका होगा राजामौली की फिल्म पर होल्ड

राजामौली की इस अनटाइटल्ड जंगल एडवेंचर फिल्म का निर्माण एक अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो द्वारा किया जाएगा, जिसमें व्यापक वीएफएक्स को यूज करने की प्लानिंग है। कहा गया था कि डिज्नी फिल्म को बैंकतरोल कर सकती है, लेकिन ताजा अपडेट यह है कि एक और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज इस फिल्म को हासिल करने की दौड़ में है। सोनी पिक्चर्स भी एसएस राजामौली-महेश बाबू की फिल्म पर अपना होल्ड रखने के लिए बातचीत कर रहे हैं। यह डिज्नी और सोनी के बीच की लड़ाई है, क्योंकि दोनों स्टूडियो ने एसएस राजामौली को विश्व स्तरीय तकनीकी सहायता देने का वादा किया है।

 

ये भी पढ़ें...

इन 10 पॉवरपैक्ड एक्शन फिल्मों से सलमान खान करेंगे BOX OFFICE राज

FLOP आमिर खान को झटका, यशराज फिल्म्स ने Dhoom 4 से ऊपर रखी सलमान-शाहरुख की 300 करोड़ी फिल्म

3 बच्चों की मां पर लगा घिनौना इल्जाम तो बौखला गई, जानें कौन है यह

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी