संजय दत्त की फिल्म के सेट पर हादसा, अभिनेता के घायल होने के बाद रोकी गई शूटिंग

'केडी : द डेविल' संजय दत्त की दूसरी कन्नड़ फिल्म है, जिसमें वे विलेन का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल बेंगलुरु में चल रही है। बुधवार को फिल्म के सेट पर हादसे और संजू बाबा के घायल होने की खबर सामने आई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'केडी : द डेविल' (KD: The Devil) की शूटिंग के दौरान हादसे की खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में संजय दत्त (Sanjay Dutt) घायल हो गए हैं, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। बताया जा रहा है कि संजय दत्त के हाथ, एल्बो और चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं। ख़बरों के अननुसार, बेंगलुरु में फिल्म के लिए एक बम धमाके की शूटिंग की जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया और सेट पर मौजूद संजय दत्त चोटिल हो गई। संजय दत्त के साथ हुए हादसे की खबर मिलते उनके फैन्स चिंतित हो गए। वे उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे।

शुक्र है ! हादसा बड़ा नहीं था

Latest Videos

एक रिपोर्ट में सेट से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह हादसा बड़ा नहीं था। उनके मुताबिक़, फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु के मगाड़ी रोड पर चल रही थी। एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माई जा रही थी। संजय दत्त फाइट मास्टर डॉक्टर रवि वर्मा के निर्देशन में सीन की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ, जिसमें संजय दत्त घायल हो गए। हालांकि, वे अब ठीक हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद सेट पर ही उनकी चोटों का ट्रीटमेंट किया गया। बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने सेट पर एकदम प्रोफेशनल व्यवहार किया। उन्होंने ट्रीटमेंट के बाद शूटिंग शुरू कर दी, ताकि मेकर्स का शेड्यूल गड़बड़ ना हो।

पैन इंडिया फिल्म है ‘केडी’

बात 'केडी : द डेविल' की करें तो यह कन्नड़ भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रेम कर रहे हैं। फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं, जबकि संजय दत्त इसमें विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। संजय दत्त और ध्रुव सर्जा के अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अहम किरदार में दिखेंगी। 'KGF Chapter 2' के बाद संजय दत्त की यह दूसरी कन्नड़ फिल्म है, जिसमें वे विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह पैन इंडिया रिलीज होगी। संजय दत्त की अन्य अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'जवान', 'द गुड महाराजा', 'घुड़चढ़ी', Leo (तमिल) और बाप में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें…

कौन है ये एक्ट्रेस जो बोली- फिल्म के लिए किसी ना किसी संग सोना पड़ता है

भोजपुरी एक्ट्रेस ने आंख मारकर लूट ली महफ़िल, नए म्यूजिक VIDEO में दिखाईं जबर्दस्त अदाएं

उर्फी जावेद ने खोला अपनी विवादित ड्रेस का सीक्रेट, VIRAL VIDEO में देखें आखिर क्या बोलीं?

ऊ अंटावा' पर दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार डांस, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- क्यों सामंथा की बेइज्जती कर रहे हो?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit