- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- भोजपुरी एक्ट्रेस ने आंख मारकर लूट ली महफ़िल, नए म्यूजिक VIDEO में दिखाईं जबर्दस्त अदाएं
भोजपुरी एक्ट्रेस ने आंख मारकर लूट ली महफ़िल, नए म्यूजिक VIDEO में दिखाईं जबर्दस्त अदाएं
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने हुस्न और अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली अदाकारा माही श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही है। उन्होंने कम समय में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए है। उनका नया गाना ‘कमरिया’ रिलीज हो गया है।

आज माही के चर्चे इंडस्ट्री के हर व्यक्ति के जुबान पर है। माही और सुपर सिंगर नेहा राज की जोड़ी को इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक जोड़ी माना जाता है। जब भी ये दोनों साथ आते हैं तो गर्दा ही उड़ा देते हैं।
इस जोड़ी के आज तक के सभी गाने सोशल मीडिया में टॉप लिस्ट में शुमार हैं। वहीं, यूट्यूब पर ये गाने मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे है। अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से नेहा राज और माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना 'कमरिया' रिलीज किया गया है।
माही गाने में कहती है कि 'सोनवा के झुमका जदी लईबा न शहरिया से...छुए न देब पतरी कमरिया ये राजा...ढह देब सटबा जे अपना पजरिया से...छुए न देब पतरी कमरिया ये राजा...।'
गाने को खेत खलियान के बीच फिल्माया गया है। जिसमें माही ने रंग बिरंगे लहंगा-चोली पहना हुआ है। इस ड्रेस में वे कमाल लग रही है। उनके डांस और एक्सप्रेशन के क्या कहने। (गाना देखने के लिए क्लिक करें)
माही श्रीवास्तव के चेहरे के एक्सप्रेशन हर किसी को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है। उनकी आंख मारने का अंदाज़ चर्चा में बना हुआ है। बीच बीच मे नेहा राज भी गाने में नजर आ रही हैं।
माही श्रीवास्तव और नेहा राज के कमरिया गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा पेश किया गया है। वहीं, इसके लिरिक्स पिंकू बाबा ने लिखे हैं। इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है।
गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने को कोरियोग्राफ अनुज मौर्य, सनी सोनकर, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है।
और पढ़ें…
उर्फी जावेद ने खोला अपनी विवादित ड्रेस का सीक्रेट, VIRAL VIDEO में देखें आखिर क्या बोलीं?
खास है सलमान की नई बुलेट प्रूफ कार का नंबर, जानिए सुपरस्टार से कनेक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।