इन 7 अदाकाराओं ने साउथ कास्टिंग काउच की खोली थी पोल, एक ने तो कहा था-चप्पल हाथ में लेकर चलती हूं

Published : Feb 03, 2023, 05:34 PM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 05:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच के मामले सामने आए हैं। कई सफल अभिनेत्रियों ने इसका दर्द झेला है। 'बाहुबली फेम' अनुष्का शेट्टी से लेकर नयनतारा इसपर खुलकर बातें कर चुकी हैं।

PREV
18

हिंदी सिनेमा हो या फिर साउथ इंडस्ट्री हर जगह कास्टिंग काउच की मौजूदगी है। कई एक्ट्रेसेस जो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं उन्होंने खुलकर इसके बारे में बोला है। साउथ की भी कई अभिनेत्रियों ने इसका जिक्र किया है। उन्होंने अपने कड़वे अनुभव को बेबाकी से बताया है। इसी में पहला नाम श्रीरेड्डी का है।
 

28

श्रीरेड्डी (Sri Reddy) साउथ की अभिनेत्री हैं जो कई बार कास्टिंग काउच के खिलाप आवाज उठाई हैं। यहां तक की वो हैदराबाद की सड़कों पर कास्टिंग काउच के विरोध में कपड़ा खोलकर उतर गई थीं। जिसपर खूब हंगामा भी बरपा था। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों ने मुझे काम देना का वादा किया और उनके सामने मुझे कपड़े उतारने पड़े। लेकिन बावूजद इसके कोई रोल नहीं मिला।

38

तमिल फिल्म की जानी मानी अदाकारा ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) ने भी बताया था कि साउथ में कास्टिंग काउच होता है। उन्होंने कहा था कि निर्माता निर्देशक कास्टिंग काउच के ऑफर को एडजेस्टमेंट, कॉन्ट्रैक्ट, एग्रीमेंट जैसे शब्दों से छुपाते हैं। फिल्म में काम करने पर लोग कहते थे कि बस आधे घंटे के लिए जाओ और आ जाओ।

48

मलयालम इंडस्ट्री की फेमस स्टार पार्वती (Parvathy)भी कास्टिंग काउच को लेकर बोलीं थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म करने के दौरान उन्हें बीच में ब्रेक देने की बात कही गई थी। जिस पर उन्होंने जवाब दिया था कि 'क्या ब्रेक, यार? मैंने अपना काम पहले ही कर दिया है और मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ और करने की जरूरत है।'

58

तेलुगु अभिनेत्री वरलक्ष्मी सार्थकुमार (Varalaxmi Sarathkumar) ने भी कास्टिंग काउच का अनुभव किया है। उन्होंने बताया कि सार्थकुमार की बेटी होने के बाद भी उन्हें निर्माता, निर्देशकों और हीरों की मांगों को पूरा करने के लिए कहा जाता था। लेकिन मैं कभी भी उन्हें अपना इस्तेमाल नहीं करने दिया। अपनी राह अपने टैलेंट के जरिए बनाई।

68

बाहुबली अदाकारा अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने भी खुलासा किया था कि साउथ में कास्टिंग काउच की शिकार अदाकाराएं होती हैं। हालांकि उन्होंने इसका अनुभव नहीं किया क्योंकि वो शुरू से ही मुंहफट थी। वो गलत बातें कभी नहीं सुनती थीं।

78

श्रुति हरिहरन (Sruti Hariharan) भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जाने माने तमिल निर्माता ने उनकी कन्नड़ फिल्म के अधिकार खरीदे थे। उन्होंने श्रुति को रीमेक में कास्ट करने के लिए कहा था लेकिन एक शर्त रखी थी कि वो फिल्म के पांच निर्माताओं के साथ कास्टिंग काउच के लिए राजी हो जाए। इसका जवाब उन्होंने यह कहते हुए दिया था कि मैं अपने साथ हाथ में चप्पल लेकर चलती हूं। वो बताती हैं कि इस घटना के बाद से उन्हें कभी तमिल फिल्म का ऑफर नहीं आया।

88

नयनतारा (Nayanthara) साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो भी कास्टिंग काउच से गुजर चुकी हैं। उनसे मेकर्स ने फेवर करने को कहा था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। वो टैंलेट के जरिए इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का फैसाल किया था।

और पढ़ें:

Bade Achhe Lagte Hai 2 छोड़ने के बाद 'राम कपूर' ने लिखा इमोशनल नोट, 'प्रिया' बोली- बहुत याद आएगी

XXX Star आभा पॉल ने दिखाया अब तक का सबसे सेक्सी अंदाज़, हॉट पिक्स ने फैंस को किया मदहोश
 

Recommended Stories