तमिल फिल्म की जानी मानी अदाकारा ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) ने भी बताया था कि साउथ में कास्टिंग काउच होता है। उन्होंने कहा था कि निर्माता निर्देशक कास्टिंग काउच के ऑफर को एडजेस्टमेंट, कॉन्ट्रैक्ट, एग्रीमेंट जैसे शब्दों से छुपाते हैं। फिल्म में काम करने पर लोग कहते थे कि बस आधे घंटे के लिए जाओ और आ जाओ।