10. मैंने तुम्हे मरा हुआ समझा और तुम लौट आए...मैं बता नहीं सकता मुझे कितनी ख़ुशी हो रही है...इस बात का दुख था कि मैं उसे अपने हाथ से मार नहीं पाया....तुम वही रूप लेकर वापस आए हो...मेरी यह अधूरी इच्छा अब तुम पूरी कर रहे हो...और मेरे हाथों से तुम्हारी छाती चीरने का मौका दिया तुमने...मैं कैसे तुम्हारा धन्यवाद करूं...महेंद्र बाहुबली।