Top 10 : 'बाहुबली 2' के 10 धांसू डायलॉग, एक-एक पर बजीं जमकर तालियां

Published : Apr 28, 2025, 12:20 PM IST

डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' की रिलीज को 8 साल हो गए हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन में प्रभास समेत सभी स्टार्स ने कई धांसू डायलॉग्स बोलते नज़र आए थे। ये हैं फिल्म के टॉप 10 डायलॉग…

PREV
110

1. समय हर कायर को शूर वीर बनने का एक अवसर जरूर देता...वो क्षण यही है।

210

2.जो प्राण देता है वो भगवान है...प्राण बचाने वाला वैद्य...और प्राण की रक्षा करने वाला क्षत्रिय।

410

4. औरत पर हाथ डालने वाले की उंगलियां नहीं काटते...काटते हैं उसका गला।

510

5.ऐसे निकम्मों के साथ मैं क्या....हमारे राज्य के कुत्ते भी ब्याह नहीं करेंगे। 

610

6. ऐसे उपहारों के लिए आप जैसे लोग पूंछ हिलाते होंगे...मेरे लिए ये पैर की धूल भी नहीं।

710

7. एक तरह बैल...दूसरी तरफ बैल बुद्धि...बच्चा मर जाएगा...।

810

8. सोच अगर पक्की हो तो तिनका भी तलवार में बदल सकता है।

910

9. ये मेरा वचन है...मेरा वचन ही है शासन।

1010

10. मैंने तुम्हे मरा हुआ समझा और तुम लौट आए...मैं बता नहीं सकता मुझे कितनी ख़ुशी हो रही है...इस बात का दुख था कि मैं उसे अपने हाथ से मार नहीं पाया....तुम वही रूप लेकर वापस आए हो...मेरी यह अधूरी इच्छा अब तुम पूरी कर रहे हो...और मेरे हाथों से तुम्हारी छाती चीरने का मौका दिया तुमने...मैं कैसे तुम्हारा धन्यवाद करूं...महेंद्र बाहुबली।

Read more Photos on

Recommended Stories