इससे पहले यह रिकॉर्ड फिलहाल पवन कल्याण की गब्बर सिंह के नाम है, जिसने री-रिलीज़ पर डोमेस्टिक लेवल पर ₹5.1 करोड़ की कमाई की थी। ग्लोबल लेवल पर भी, प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टार यह फिल्म गिली के ₹8 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी।
तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ महेश बाबू की फिल्म 'कलेजा' रही है। इसने अपने दूसरे वर्जन में ₹11 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी।