क्या Rajinikanth हो रहे रिटायर? Kamal Haasan के साथ ये फिल्म होगी अंतिम

Published : Oct 29, 2025, 02:34 PM IST

Rajinikanth Rumor Shoot His Last Film:  रजनीकांत ने 5 दशक पूरे कर लिए, अब कमल हासन के साथ बिग बजट फिल्म की चर्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म उनकी आखिरी रिलीज हो सकती है, पर संन्यास की कोई ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं है। 

PREV
16

सुपरस्टार रजनीकांत ने सिनेमा में 5 दशक पूरे कर लिए हैं। वो एक महान अभिनेता हैं, साउथ इंडस्ट्री में तो उनके दर्शक कम भक्त ज्यादा हैं। उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, इस दिग्गज एक्टर की स्क्रीन पर प्रेजेंस ज़बरदस्त होती है।

26

थलाइवा के पास अपने पुराने साथी और दिग्गज एक्टर कमल हासन के साथ फिल्म का इंतजार किया जा रहा है, इसलिए हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म की रिलीज़ के बाद वे एक्टिंग करियर को अलविदा कह सकते हैं। 

36

सोशल मीडिया पर ये चर्चा है जोरों पर है कि रजनीकांत और कमल हासन की अवेटेड फिल्म के बाद सुपरस्टार संन्यास ले सकते हैं। X पर, कई यूजर्स इस बात पर बहस कर रहे हैं । अब इन अफवाहों में कोई सच्चाई है या नहीं इस पर मीडिया का फोकस है।

46

कमल और रजनी के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का डायरेक्शन 'जेलर' फिल्म मेकर नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा किए जाने की उम्मीद है, और कहा जा रहा है कि यह एक बड़े बजट की मल्टी-स्टारर फिल्म होगी जो दशकों बाद दो सिनेमा दिग्गजों को एक साथ लाएगी।

56

रजनीकांत की टीम और ना ही किसी ऑफिशियल सूत्र ने रजनीकांत संन्यास की खबर को कंफर्म नहीं किया है। ग्रेट एक्टर हाल ही में हिमालय की तराई में बसे इलाकों की सैर पर निकले थे। यहां वो एक आदमी की तरह बिना किसी तामझाम के नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें-

Ramayana के लिए विवेक ओबेरॉय की फीस पर खुलासा, खुद बताया इसका क्या किया

66

जानकारी के मुताबिक इस समय जेलर' के सीक्वल पर काम जारी है.ऐसी भी अफवाहें हैं कि नेल्सन दिलीपकुमार 2026 में स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू कर देंगे, इसकी शूटिग 2027 में शुरू हो सकती है। रजनी  सुपरहिट फिल्म 'जेलर' के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि 'हुकुम' गाने के लिए मशहूर अनिरुद्ध रविचंदर को अपाइंट किया गया है।  

ये भी पढ़ें- 

Ek Deewane Ki Deewaniyat का जलवा बरकरार, 7 दिन में कर डाली इतनी तगड़ी कमाई

Read more Photos on

Recommended Stories