Ramayana फिल्म में Ranbir Kapoor, Yash, Sai Pallavi, Vivek Oberoi जैसे सितारे नजर आएंगे। निर्माता Namit Malhotra और डायरेक्टर Nitesh Tiwari इसे विश्वस्तर पर ला रहे हैं। विवेक ओबेरॉय ने अपनी फीस कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए दान की है।

Ramayana Movie Update: डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश जैसे कलाकारों के साथ विवेक ओबेरॉय की भी अहम् भूमिका होगी। एक हालिया बातचीत में विवेक ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की। उनकी मानें तो प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा और डायरेक्टर नितेश तिवारी अपनी इस फिल्म के जरिए इंडियन सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर ले जा रहे हैं। साथ ही 'रामायणम्' भारत की ओर से हॉलीवुड में बनने वाली एपिक फिल्मों का जवाब साबित होगी। इस दौरान उन्होंने अपनी फीस के बारे में भी बात की।

हॉलीवुड को भारत का जवाब होगी 'रामायणम्': विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' हॉलीवुड की एपिक फिल्मों के लिए भारत का जवाब होने वाली है। इसमें मदद मिलेगी, क्योंकि वे एक ऐसी कंपनी से जुड़े हैं, जिसने VFX में तकरीबन 7-8 ऑस्कर जीते हैं। और वे पहले भी ऐसा आइकॉनिक मटेरियल तैयार कर चुके हैं। भारतीय जड़ों से जुड़े एक सच्चे एपिक के तौर पर 'रामायणम्' से बड़ा और बेहतर कुछ नहीं हो सकता और इसे वैश्विक स्तर पर ले जाना वाकई रोमांचक है।"

रामायणम्' के लिए फीस को लेकर क्या बोले विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय की मानें तो 'रामायणम्' के लिए मिली फीस उन्होंने नेक काम के लिए दान कर दी है। बकौल विवेक, "मैंने नमित को कहा कि मुझे इस फिल्म के लिए एक पैसा भी नहीं चाहिए। मैं इसे ऐसे काम के लिए दान करना चाहता हूं, जिसमें मेरा यकीन है, यानी कि कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हे सपोर्ट करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे तुम्हारा काम पसंद है। मुझे लगता है कि यह भारतीय सिनेमा को धमाकेदार अंदाज़ में विश्वस्तर पर ले जाएगी।"

विवेक ओबेरॉय के हिस्से की शूटिंग पूरी होनी बाकी

विवेक ने इस दौरान फिल्म के सेट से लेकर अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा, "'रामायणम्' को लेकर यह द्वंद्व चलता रहता है कि यह पौराणिक है या ऐतिहासिक। हमारा मानना है कि यह ऐतिहासिक है और इस पर काम करना अच्छा रहा। मुझे बहुत ख़ुशी हुई और पूरे क्रू नमित, नितेश, यश, रकुल प्रीत सिंह के साथ काम करने में बड़ा मजा आया। मेरी कुछ दिन की शूटिंग अभी बची है।"

दो पार्ट में बन रही 'रामायणम्' कब रिलीज होगी

'रामायणम्' का निर्माण दो पार्ट्स में हो रहा है। पहला पार्ट 2026 में दिवाली पर और दूसरा पार्ट 2027 में दिवाली पर रिलीज होगा। फिल्म में भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर, माता सीता के रोल में साई पल्लवी, रावण के रोल में यश, विभीषण के रोल में विवेक ओबेरॉय और सूर्पणखा के रोल में रकुल प्रीत सिंह के अलावा लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, हनुमाना के रोल में सनी देओल, कैकेयी के रोल में लारा दत्ता और दशरथ के रोल में अरुण गोविल जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।