"मुझे 'कमिटमेंट' नाम की एक अजीब चीज़ के लिए फ़ोन आते थे, जो डायरेक्टर के साथ एक तरह का कॉम्प्रोमाइज होता था। मैं सोचती थी, कमिटमेंट क्या होता है? मेरी मां के सामने तो कोई मुझे ये नहीं बताता था, लेकिन जब क्रू मेंबर मुझे स्क्रिप्ट देने आते थे, तो वो कुछ इस तरह का इशारा करते थे। तो ऐसा हुआ और मुझे बहुत गुस्सा आता था। एक बार मुझे अचानक से फ़ोन आया और मैंने गुस्से से कहा, ‘अपनी मां को भेजो, अपनी बहन को भेजो या फिर तुम खुद जाओ।’ उस समय मैं टीनऐज थी, और काफ़ी हदतक टॉमबॉय जैसी थी। तो मैं उन्हें गालियां देती थी, उन पर चिल्लाती थी।