Nyrraa Banerji से 16 की उम्र हो गई थी ऐसी डिमांड, मां भी होती थी साथ

Published : Oct 25, 2025, 02:49 PM IST

Nayraa Banerji Recalled Inappropriate Comments: टेलीविजन और फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस' नायरा बनर्जी ने हाल ही में एंटरटेनमें इंडस्ट्री में अपने एकदम शुरुआती एक्सपीरिएंस के बारे में खुलकर बात की है।

PREV
16

द फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में  नायरा बनर्जी ने ग्लैमर वर्ल्ड के लिए होने वाली डिफरेंट टाइप की डिमांड के बारे में खुलकर बात की है। उनका मानना है हे कि कई नए कलाकारों अपने सपनों का पीछा करते हुए करते हुए इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

26

नायरा ने कहा, "मुझे याद है कि यह मेरा पहला फोटोशूट था और मैं बहुत छोटी थी, इसलिए मैं बहुत स्टाइलिश पोज़ देती थी। इस दौरान एक फोटोग्राफर ने मुझसे कहा, ‘क्या तुमने रिया सेन को देखा है? उसकी आंखों को देखो, उसके पोज़ देने के तरीके को देखो। तुम्हें उसकी तरह पोज़ देना होगा।’

ये भी पढ़ें-
देश की वो इकलौती रीमेक, जो ऑस्कर में पहुंची और बस एक वोट से बाहर हो गई

36

नायरा ने बताया कि मैं उस समय महज 16 साल की थी और वे मुझसे कहते थे, 'ठीक है, उसकी तरह पोज़ दो, थोड़ा se*y पोज़ दो, आप ऐसा करो, वैसा करो वगैरह।'

ये भी पढ़ें- 

KBC 17 पहुंचे दिलजीत दोसांझ, अमिताभ बच्चन को देख किया ये काम, लोगों ने की संस्कार की तारीफ

46

उस उम्र में मेरी मां भी तमाम फोटोशूट में मेरे साथ होती थीं, वे ये भी सोचती थीं, वह क्या कर रहा है? फोटोग्राफर उनसे ही कहते थे, 'मैडम, वह फिल्म इंडस्ट्री में आ रही है, इसलिए उसे यह करना ही होगा। अगर वह इस तरह पोज़ देगी और h*t दिखेगी, तो उसे जल्द ही फिल्में मिल जाएंगी।'"

56

नायरा ने आगे बताया कि कैसे इंडस्ट्री में अपने शुरुआती सालों में उन्हें और उनकी मां को अक्सर कुछ खास दफ्तरों में जाने में अनकंफर्टेबल लगता था। “पहले, वे हमें वर्सोवा, आराम नगर में बेहद संदिग्ध दफ्तरों में भी बुलाते थे। मैं और मेरी मां जाया करते थे।हालांकि उन्हें ऐसे दफ्तरों में जाना कभी पसंद नहीं था। हम हमेशा सोचते थे कि ये दफ्तर इतने असहज क्यों होते हैं।”

66

"मुझे 'कमिटमेंट' नाम की एक अजीब चीज़ के लिए फ़ोन आते थे, जो डायरेक्टर के साथ एक तरह का कॉम्प्रोमाइज होता था। मैं सोचती थी, कमिटमेंट क्या होता है? मेरी मां के सामने तो कोई मुझे ये नहीं बताता था, लेकिन जब क्रू मेंबर मुझे स्क्रिप्ट देने आते थे, तो वो कुछ इस तरह का इशारा करते थे। तो ऐसा हुआ और मुझे बहुत गुस्सा आता था। एक बार मुझे अचानक से फ़ोन आया और मैंने गुस्से से कहा, ‘अपनी मां को भेजो, अपनी बहन को भेजो या फिर तुम खुद जाओ।’ उस समय मैं टीनऐज थी, और काफ़ी हदतक टॉमबॉय जैसी थी। तो मैं उन्हें गालियां देती थी, उन पर चिल्लाती थी।

Read more Photos on

Recommended Stories