KBC 17: एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में स्पेशल गेस्ट होंगे। शो के प्रोमो में वो अमिताभ बच्चन के पैर छूते और गाना गाते दिखे। बिग बी ने उन्हें 'पंजाब का पुत्तर' कहकर उन्हें गले लगाया।
पॉपुलर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ जल्द ही अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में दिलजीत, अमिताभ बच्चन का पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं।
केबीसी 17 के प्रोमो वीडियो में क्या है खास?
दिलजीत दोसांझ, जिन्हें हाल ही में इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'चमकीला' की भूमिका के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2025 मिला था, शो में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी। इस लुक को उन्होंने व्हाइट पगड़ी के साथ कंप्लीट किया था। वीडियो में दिलजीत 'चमकीला' का गाना गाते हुए एंट्री करते हैं। इस दौरान बिग बी उन्हें 'पंजाब का पुत्तर' कहकर परिचय कराते हैं और फिर गले लगा लेते हैं। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘देखिए कौन बनेगा करोड़पति, 31 अक्टूबर, शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर।’
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान ने इन लोगों को लगाई फटकार, एविक्शन में आया तगड़ा ट्विस्ट!
भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर ने किया ये खास काम, ऐसे हुआ खुलासा
लोगों ने की दिलजीत की तारीफ
वहीं इस प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। जहां एक ने लिखा, 'पंजाबी आ गए ओए।' दूसरे ने लिखा, 'केबीसी की सबसे ज्यादा टीआरपी आने वाली है।' दिलजीत ने इससे पहले एक्स पर अपने केबीसी एपिसोड के बारे में एक यूजर को बताया था। यूजर ने दिलजीत से पूछा था, 'केबीसी में आपका अनुभव कैसा रहा?' इस पर दिलजीत ने जवाब दिया, 'यह पंजाब में आई बाढ़ के लिए है।' ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शो में अभिनेता द्वारा जीती गई राशि पंजाब के बाढ़ राहत अभियान के लिए दान की जाएगी। 2025 में पंजाब में बाढ़ आई थी, जिसके बाद सेलेब्स ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दान दिया था। दिलजीत ने पंजाब के कई गांवों को गोद लेने की घोषणा की थी और उनकी टीम पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए जमीनी लेवल पर मदद की थी।
