इस सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा ने किया था। फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, ऋचा गंगोपाध्याय और सत्यराज जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। इस फिल्म का रीमेक कन्नड़ में 'माणिक्य', बंगाली में 'बिंदास', ओड़िया में 'विश्वनाथ' नाम से बनी। तीनों सुपरहिट रही थीं। कथिततौर पर जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स लिए हैं, जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो सकता है।