हालांकि, इसके पहले से कीर्ति के पास दो साउथ इंडियन फ़िल्में जरूर हैं। दोनों तमिल भाषा की फ़िल्में हैं, जिनके टाइटल 'रिवॉल्वर रीटा' और Kannivedi हैं। इसके अलावा कीर्ति के पास कोई फिल्म नहीं है, जो उनके फिल्मों से संन्यास लेने की ख़बरों को और हवा दे रहा है।