बाहुबली: द एपिक फिल्म ने गुरुवार के प्रीव्यू से ₹1.15 करोड़ की कमाई की, जो पूरी तरह से तेलुगु बेल्ट से थी। शुक्रवार को, फिल्म ने ₹9.65 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग बिजनेस दर्ज किया, जिसमें सबसे आगे तेलुगु से ₹7.9 करोड़, उसके बाद हिंदी से ₹1.35 करोड़, तमिल से ₹0.5 करोड़ और कन्नड़ व मलयालम से थोड़ा योगदान रहा।