मशहूर कोरियोग्राफर चैतन्य ने की ख़ुदकुशी, इससे पहले VIDEO शेयर कर बताई सुसाइड की वजह

Published : May 01, 2023, 12:31 PM ISTUpdated : May 01, 2023, 01:00 PM IST
Chaitanya Commit Suicide

सार

चैतन्य ने तेलुगु टीवी इंडस्ट्री के कई शोज में कोरियोग्राफी की थी। उन्हें डांडिंग रियलिटी शो 'Dhee' में देखा गया था। 30 अप्रैल को ख़ुदकुशी करने से पहले उन्होंने एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के पॉपुलर डांसर कोरियोग्राफर चैतन्य मास्टर (Chaitanya Master) का निधन हो गया है। 30 अप्रैल 2023 को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और ख़ुदकुशी कर ली। ख़ुदकुशी के वक्त वे नेल्लोर में थे। अपने वीडियो में चैतन्य ने कहा है कि वे कई दिक्कतों से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि चैतन्य ने लोन लिया था, जिसे वे चुका नहीं पा रहे थे। इस वजह से वे फाइनेंशियल बर्डन महसूस कर रहे थे।

आखिरी वीडियो में चैतन्य ने क्या कहा?

अपने अंतिम वीडियो में चैतन्य कह रहे हैं, "मेरी मां, पापा और बहन ने बिना किसी प्रॉब्लम को फेस किए मेरा अच्छे से ख्याल रखा। मैं अपने सभी दोस्तों से दिल से माफी मांगता हूं। मैंने कई लोगों को चिंता में डाला और मैं सभी से माफी चाहता हूं। पैसे के मामले में मैंने अपनी अच्छाई खो दी। सिर्फ लोन लेना ही नहीं , उसे चुकाने की कैपेसिटी भी होनी चाहिए। लेकिन मैं यह नहीं कर सका। इस वक्त मैं नेल्लोर में हूं और मेरा यह आखिरी दिन है। मैं अपनी उधारी की समस्या को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं।"

सदमे में हैं चैतन्य के चाहने वाले

चैतन्य के निधन से उनके फैन्स और चाहने वाले सदमे में हैं। लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके निधन पर हैरानी जता रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने चैतन्य का अंतिम वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "यह अप्रत्याशित है चैतन्य मास्टर। ख़ुदकुशी कोई समाधान नहीं है। तुम वाकई बहुत टैलेंटेड थे, फिर भाई तुम्हारा इस तरह का कदम उठाना समझ नहीं आ रहा है। ख़ुदकुशी करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए। तुम इस हिम्मत का इस्तेमाल अपनी समस्याओं से निजात पाने में कर सकते थे। तुम्हारे निधन से बहुत गुस्से में और दुख में हूं।"

 

 

रिपोर्ट्स की मानें तो चैतन्य की उम्र 30 साल के आसपास थी। उन्होंने डांसिंग रियलिटी शो 'Dhee' से अपनी जबर्दस्त पहचान बना ली थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab: शो के बीच दर्शक ने थिएटर में लगाई आग? देखें खौफनाक वीडियो
मचेगी खलबली, Dhurandhar की तरह आ रहा द राजा साब का पार्ट 2 -नाम का खुलासा