पाकिस्तान ने ऐसा क्या किया कि 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली नहीं बना पाए वह फिल्म? खुद किया खुलासा

राजामौली ने भारतीय सिनेमा को 'मगाधीरा', 'बाहुबली' और 'RRR' जैसी कालजयी फ़िल्में दी हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वे सिंधु घाटी की सभ्यता पर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान में उन्हें यह साइट देखने के इजाजत नहीं दी गई थी।

Gagan Gurjar | Published : Apr 30, 2023 5:25 PM IST / Updated: Apr 30 2023, 10:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) और 'RRR' जैसी सुपरहिट फिल्मों से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की मानें तो एक बार जब वे पाकिस्तान गए थे तो उनका मन मोहनजोदड़ो देखने का हुआ, लेकिन उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। दरअसल, राजामौली बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की उस पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे थे, जिसमें उन्होंने उनकी तारीफ़ करते हुए उनसे मोहनजोदड़ो पर फिल्म बनाने की गुजारिश की थी।

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा?

Latest Videos

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये अद्भुत उदाहरण हैं, जो हमारे इतिहास को जीवित करते हैं और हमारी कल्पनाओं को जागृत करते हैं। एस.एस.राजामौली से उस युग पर आधारित एक फिल्म प्रोजेक्ट बनाने का आग्रह करता हूं, जो इस प्राचीन सभ्यता के बारे में दुनियाभर में जागरूकता फैलाएगी। जो लोग नहीं जानते उनके लिए, मोहनजोदड़ो एक आर्कियोलोजिल साइट है, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित है।"

एस.एस राजामौली का जवाब

आनंद महिंद्रा का ट्वीट देखने के बाद एस.एस. राजामौली ने उन्हें रिप्लाई किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "जी हां सर, जब मैं धोलावीरा में मगाधीरा की शूटिंग कर रहा था, तब मैंने एक इतना प्राचीन पेड़ देखा था, जो जीवाश्म में बदल गया था। उस पेड़ द्वारा सुनाई गई सिंधु घाटी की सभ्यता के उत्थान और पतन पर एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा था। कुछ साल पहले पाकिस्तान गया था। मोहनजोदड़ो जाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन दुखद है कि मुझे इजाजत नहीं दी गई थी।"

 

 

राजामौली ने आज तक एक भी फ्लॉप नहीं दी

एस.एस. राजामौली साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर हैं, जिनकी अभी तक कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। वे अब तक तीन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और भारत सरकार उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित कर चुकी है। 2001 में राजामौली की पहली फिल्म स्टूडेंट नंबर 1' आई थी। तब से लेकर अब तक वे 'मगाधीरा', 'ईगा', 'बाहुबली : द बिगिनिंग', 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' और 'RRR' समेत 12 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है।

और पढ़ें…

'सुपर 30' फेम नंदीश संधू के छोटे भाई का निधन, अभिनेता ने भावुक पोस्ट में लिखा- फाइटर के रूप में याद रहोगे

फिल्म के सेट पर औरतों का शरीर ढंका हुआ क्यों देखना चाहते हैं सलमान खान, सुपरस्टार ने बताई असली वजह

'दृश्यम' की एक्ट्रेस से पत्रकार ने पूछा आपत्तिजनक सवाल, श्रिया सरन ने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी

उम्र 50 पार, फिर भी सलमान खान समेत इन 9 सेलेब्स ने अब तक नहीं की शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump