'दृश्यम' की एक्ट्रेस से पत्रकार ने पूछा आपत्तिजनक सवाल, श्रिया सरन ने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी

श्रिया सरन का पुराना वीडियो चर्चा में है। वे एक पत्रकार से बात कर रही थीं। इस दौरान उनसे ऐसा सवाल कर लिया गया था, जो उन्हें आपत्तिजनक लगा। श्रिया ने बड़ी ही शांति से उस पत्रकार को करारा जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में 'दृश्यम'(फ्रेंचाइजी) जैसी फ़िल्में कर चुकीं साउथ इंडियन अदाकारा श्रिया सरन (Shriya Saran) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पत्रकार को उसके सवाल पर करारा जवाब देती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पत्रकार इंटरव्यू के दौरान श्रिया से पूछ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल होने के बावजूद वे अपनी फिजिक को कैसे मेन्टेन कर रही हैं। इस पर श्रिया विचलित नहीं होतीं, बल्कि पत्रकार को ऐसा जवाब देती हैं, जिससे उसकी बोलती बंद हो जाती है।

श्रिया सरन ने दिया ऐसा जवाब

Latest Videos

श्रिया पत्रकार को जवाब देते हुए कहती हैं, "मैं आपके इस सवाल का जवाब तब दूंगी, जब आप तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के हर हीरो से यह सवाल करेंगी।" इस पर पत्रकार कुछ संभलती है और श्रिया से कहती है, "दरअसल, मैं आपको कॉम्प्लीमेंट दे रही थी।" लेकिन श्रिया इससे संतुष्ट नहीं होतीं और पूछती हैं, "क्या यह कॉम्प्लीमेंट है? आप एक मां के लिए ख़ूबसूरत हैं। मेरा मतलब है, नहीं आप बच्चे पैदा होने के बाद एक महिला को इस तरह का कॉम्प्लीमेंट नहीं देंगी। कई लोग कॉम्प्लीमेंट देते हैं। मेरे दोस्त कहते हैं- ओह माय गॉड, मैं यकीन नहीं कर सकती कि तुम्हारे दो बच्चे हैं। एक मां के रूप में तुम ख़ूबसूरत हो।"

पत्रकार ने श्रिया को सफाई दी

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बाद में पत्रकार ने अपने सवाल पर सफाई देने की कोशिश की और पूछा कि वे खुद को इतनी अच्छी तरह से मेन्टेन कैसे रखती हैं, क्योंकि एक वक्त के बाद कई हीरोइनों का शेप बिगड़ना शुरू हो जाता है। इस पर श्रिया ने जवाब देते हुए कहा, "नहीं, हीरो का शेप भी बिगड़ता है। लेकिन उनसे यह सवाल करने की हिम्मत आप में नहीं है।"

 

 

श्रिया के जवाब की हो रही तारीफ़

श्रिया के जवाब की सोशल मीडिया पर ख़ूब तारीफ़ हो रही है। मसलन एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "क्लियर एंड स्ट्रेट।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तुम छा गईं, खासकर यह कहकर कई तुममे हीरो से ऐसा सवाल करने की हिम्मत नहीं है।" बता दें कि श्रिया सरन को हिंदी में पिछली बार फिल्म 'दृश्यम 2' में देखा गया था। कन्नड़ में उनकी पिछली फिल्म 'कब्जा' थी और उनकी आने वाली फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

उम्र 50 पार, फिर भी सलमान खान समेत इन 9 सेलेब्स ने अब तक नहीं की शादी

'आसपास इतनी बंदूकें देख डर लगता है', जान से मारने की धमकियों पर पहली बार बोले सलमान खान

बिना शादी किए पापा बनना चाहते थे सलमान खान, इस कारण अधूरी रही ख्वाहिश

जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड से जुड़ने लगा था ऋषि कपूर का नाम,मचा था बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025