कम उम्र में साउथ फिल्ममेकर एसएस चक्रवर्ती ने कहा दुनिया को अलविदा, इस एक्टर संग बनाई थी सबसे ज्यादा मूवीज

Filmmaker SS Chakravarthy Death: साउथ फिल्ममेकर एसएस चक्रवर्ती का निधन हो गया है। 55 साल के चक्रवर्ती लंबे सयम से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने छोटे से करियर में 14 फिल्में बनाई थी। उन्होंने अजीत कुमार को लेकर सबसे ज्यादा फिल्में बनाई थी।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 30, 2023 4:16 AM IST / Updated: Apr 30 2023, 10:09 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के जानेमाने फिल्ममेकर एसएस चक्रवर्ती (SS Chakravarthy) का निधन हो गया है। वह 55 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि चक्रवर्ती ने अपने छोटे से करियर में 14 फिल्मों का निर्माण किया था। इनमें से 9 फिल्में उन्होंने अपने फेवरेट स्टार अजीत कुमार को लेकर बनाई थी। आपको बता दें कि चक्रवर्ती डायेक्टर के साथ एक्टर भी थे। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो चक्रवर्ती का अंतिम संस्कार चेन्नई में ही किया जाएगा। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दी है।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से था एसएस चक्रवर्ती का ताल्लुक

Latest Videos

फिल्ममेकर एसएस चक्रवर्ती तमिल फिल्म इंडस्ट्री से थे। उन्होंने अपने एनआईसी आर्ट्स बैनर के तले फिल्मों का निर्माण किया था। उन्होंने अपने फिल्म डायरेक्शन की शुरुआत 1997 में की थी। उन्होंने पहली फिल्म रासी की डायरेक्शन किया था। उन्होंने अपने पसंदीदा एक्टर अजीत कुमार के साथ मुगावरी, सिटीजन, रेड और विलेन जैसी फिल्में बनाई थी। उन्होंने अजीत के साथ तीन और फिल्में आंजनेया, जी और वालू भी बनाई थी। हालांकि, वालू के निर्माण के समय उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में परेशानी हुई थी, जिसे सिलाम्बरासन द्वारा आर्थिक रूप से मदद किया जाना था, यह सुनकर, अजित ने निर्माता की जरूरत और काम में हाथ बंटाने का फैसला किया था। वहीं, 2003 में विक्रम के साथ कधल सदुगुडु फिल्म का निर्माण किया था। आपको बता दें कि उनकी कलाई, रेनिगुंटा, 18 वायुसु और वलू फिल्में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहीं।

डायरेक्टर ही नहीं एक्टर भी थे एसएस चक्रवर्ती

कम ही लोग जानते हैं कि एसएस चक्रवर्ती सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन एक्टर भी थे। हाल ही में उनकी वेब सीरीज विलंगु रिलीज हुई। इस वेब सीरीज में उन्होंने पुलिस अधिकारी का रोल प्ले किया था। बता दें कि बतौर एक्टर 2015 में आई फिल्म थोप्पी से उन्होंने शुरुआत की थी।

 

ये भी पढ़ें...

तो इस डर की वजह से सलमान खान ने अभी तक नहीं की शादी, इसका है इंतजार

58 साल में भी इतनी खूबसूरत दिखती है 'सीता', 10 PHOTOS में देखें सादगी

बरखा बिष्ट-इंद्रनील सेनगुप्ता के बाद एक और TV कपल की शादी खतरे में

आखिर क्या है ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखों के रंग के पीछे की असल कहानी ?

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी