सार

सलमान खान ने एक न्यूज चैनल के शो पर कहा कि औरतों का शरीर जितना ज्यादा ढंका रहे, उतना बेहतर है। उन्होंने इसे बेशकीमती बताया। सलमान ने यह भी कहा कि उन्हें लड़कों का लड़कियों को देखने का तरीका पसंद नहीं आता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का मानना है कि औरतों का शरीर जितना ढंका हुआ हो, उतना बेहतर होता है। उन्होंने यह बयान हाल ही में एक न्यूज चैनल के स्पेशल शो में दिया, जहां वे अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी कई जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पलक तिवारी (Palak Tiwari) के उस बयान पर रिएक्शन मांगा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म के सेट पर सलमान खान महिलाओं को लो नेकलाइन वाली ड्रेस नहीं पहनने देते थे।

सलमान खान बोले-औरतों की बॉडी बेशकीमती

सलमान ने पलक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि ये जो औरतों की बॉडीज हैं, वो बहुत प्रीसियस (बेशकीमती) हैं। वो जितनी ढंकी हुई होंगी, मुझे लगता है कि उतनी बेटर है।" जब शो के होस्ट ने सलमान से पूछा कि 17 साल की उम्र में जब उन्होंने पहला ऐड किया था, तब उन्होंने शर्ट उतार दी थी। तो सलमान ने कहा, "उस वक्त ठीक था सर, आज कल माहौल इतना...। ये लड़कियों का चक्कर नहीं है, ये लड़कों का चक्कर है। जिस हिसाब से लड़के लड़कियों को देखते हैं आपकी बहनों को, आपकी बीवियों को, आपको मांओं को, वो मुझे अच्छा नहीं लगता। इसलिए मैं नहीं चाहता कि वे इस अपमान से गुजरें।"

सलमान ने आगे कहा, "जब आप एक डिसेंट पिक्चर बनाते हो, तो सब जाके देखते हैं एक परिवार के साथ। कोशिश है कि जब हम पिक्चर बनाएं, हम उनको ये मौक़ा ना दें कई ये हमारी हीरोइन को, हमारी औरतों को उस प्रकार देखें।"

अपने बयान में क्या कहा था पलक तिवारी ने 

पलक तिवारी ने 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के लिए दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं सलमान सर के साथ 'अंतिम' में असिस्टेंट डायरेक्टर थी, मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोग जानते होंगे कि सलमान सर का एक रूल था कि उनके सेट पर कोई भी लड़की लो नेकलाइन में नजर नहीं आएगी। पूरी तरह ढंकी होगी। बिल्कुल अच्छी लड़की की तरह।" पलक का यह बयान जमकर वायरल हुआ था। 

बता दें कि पलक तिवारी ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में वे जस्सी गिल के अपोजिट नजर आई थीं। फरहाद सामजी के निर्देशन वाली इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश , विजेंदर सिंह, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम,विनाली भटनागर, राघव जुयाल, शहनाज गिल और भूमिका चावला की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें…

'दृश्यम' की एक्ट्रेस से पत्रकार ने पूछा आपत्तिजनक सवाल, श्रिया सरन ने करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी

उम्र 50 पार, फिर भी सलमान खान समेत इन 9 सेलेब्स ने अब तक नहीं की शादी

'आसपास इतनी बंदूकें देख डर लगता है', जान से मारने की धमकियों पर पहली बार बोले सलमान खान

बिना शादी किए पापा बनना चाहते थे सलमान खान, इस कारण अधूरी रही ख्वाहिश